विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2021

धोखाधड़ी की जांच करने के लिए IAS ने लगाया गजब दिमाग, किसान बनकर खुद गया खाद खरीदने, फिर ऐसे पकड़ी दुकानदारों की चोरी

एक आईएएस अधिकारी ने धोखेबाजों को पकड़ने के लिए एक ड्रामा किया. आईएएस के बारे में जानने के बाद अब लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. क्योंकि ऐसा काम कर इस आईएएस अधिकारी ने लोगों का दिल जीत लिया है.

धोखाधड़ी की जांच करने के लिए IAS ने लगाया गजब दिमाग, किसान बनकर खुद गया खाद खरीदने, फिर ऐसे पकड़ी दुकानदारों की चोरी
धोखाधड़ी की जांच करने के लिए IAS ने लगाया गजब दिमाग, किसान बनकर खुद गया खाद खरीदने

चोर को पकड़ने के लिए पुलिसवाले कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं, ये तो हम सभी जानते हैं. कई बार तो बड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिसवालों को कई तरह के नाटक भी रचने पड़ते हैं. तब जाकर वो उस अपराधी को अपनी गिरफ्त में ले पाते हैं. अब ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक आईएएस अधिकारी ने धोखेबाजों को पकड़ने के लिए एक ड्रामा किया. आईएएस के बारे में जानने के बाद अब लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. क्योंकि ऐसा काम कर इस आईएएस अधिकारी ने लोगों का दिल जीत लिया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर आईएएस जी सूर्या परवीन चंद (IAS g surya praveen chand) की है. इसमें वो एक वो खाद खरीददते हुए दिख रहे हैं. फोटो को देखकर तो कोई भी ये नहीं कहेगा कि ये कोई आईएएस अधिकारी हो सकता है. दरअसल, आईएएस परवीन चंद खाद की खरीददारी में हो रही धोखाधड़ी का पता लगने चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने किसान के रूप में दुकान पर जाकर खुद खाद खरीदी.

देखें Photos:

इस दौरान उन्होंने देखा कि कई दुकानदार Diammonium Phosphate (DAP)  और यूरिया एमआरपी से ज्यादा कीमत में बेच रहे थे. यहां तक कि वो खाद का कोई बिल भी नहीं देते. इससे भी हैरान कर देने वाली बात ये थी कि दुकानदारों ने खाद के कई कई गोदाम भर रखे थे.

ट्विटर पर इन तस्वीरों को @lateefbabla नाम के यूजर ने शेयर किया है. फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, आईएएस अधिकारी जी सूर्य प्रवीण चंद ने अपनी पहचान छुपाई और खरीददार के तौर पर खाद की दुकानों का दौरा किया. विजयवाड़ा उप कलेक्टर ने दुकान मालिकों द्वारा गलत कामों का पता लगाया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाट ऐसी कि एकसाथ आराम से बैठ सकते हैं 100 लोग, लंबाई-चौड़ाई देख रह जाएंगे दंग, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
धोखाधड़ी की जांच करने के लिए IAS ने लगाया गजब दिमाग, किसान बनकर खुद गया खाद खरीदने, फिर ऐसे पकड़ी दुकानदारों की चोरी
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Next Article
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com