विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2022

International Womens Day 2022: टीना अंबानी ने बताया, कौन हैं उनके जीवन की "अद्भुत महिलाएं" ? शेयर की पोस्ट

"मेरी बहनों और उन सभी अद्भुत महिलाओं को बधाई जिन्होंने मुझे एक महिला की पूर्णता, सहजता से मल्टीटास्क करने की उसकी क्षमता और प्यार और पोषण करने की उसकी अनंत क्षमता सिखाई."

International Womens Day 2022: टीना अंबानी ने बताया, कौन हैं उनके जीवन की "अद्भुत महिलाएं" ? शेयर की पोस्ट
टीना अंबानी ने बताया, कौन हैं उनके जीवन की "अद्भुत महिलाएं" ?

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है. महिला दिवस (Women's Day) मनाने का उद्देश्य समाज में महिलाओं के विभिन्न योगदानों को पहचानना और लैंगिक समानता के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. इस दिन, लोग अक्सर उन महिलाओं के बारे में बात करते हैं जो उनके लिए महत्वपूर्ण हैं. इसलिए हर साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर, सोशल मीडिया उन मजबूत महिलाओं को समर्पित पोस्ट से भर जाता है, जिन्होंने कुछ अलग किया है और इस साल भी कुछ ऐसा ही है.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2022 पर टीना अंबानी (Tina Ambani) ने अपनी बहनों और अन्य "अद्भुत महिलाओं" को समर्पित एक पोस्ट के साथ महिलाओं के महत्व का जश्न मनाया. टीना अंबानी ने लिखा, "मेरी बहनों और उन सभी अद्भुत महिलाओं को बधाई जिन्होंने मुझे एक महिला की पूर्णता, सहजता से मल्टीटास्क करने की क्षमता और प्यार और पोषण करने की अनंत क्षमता सिखाई. आप सभी को #महिला दिवस की शुभकामनाएं."

इस बीच, भारतीय वन सेवा के अधिकारी परवीन कस्वां ने उनकी "ताकत के स्तंभ" - उनकी मां को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने लिखा, "13 साल की उम्र में शादी कर ली. कभी स्कूल नहीं देखा. लेकिन उन्होंने हमें अच्छा पढ़ाया, हमें अच्छी तरह से पाला. मेरी मां मेरी ताकत का स्तंभ हैं."

भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी स्वाति लकड़ा ने महिला दिवस को बियॉन्से के उद्धरण के साथ मनाया.

पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी ने भी महिला दिवस पर एक पोस्ट शेयर किया.

शेफ रणवीर बरार ने लोगों से महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम करने वाले संगठनों को दान देने का आह्वान किया.

जबकि ज़ेरोधा के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितिन कामथ ने अपनी पत्नी सीमा के बारे में बात की, जिन्हें कैंसर था और उन्होंने इस बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक अभियान शुरू किया था.

इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का विषय "जेंडर इक्वेलिटी टुडे फॉर ए सस्टेनेबल टुमॉरो" है.

ये भी पढ़ें-

Elections Poll of Exit Poll Results 2022: एक्जिट पोल के अनुसार, यूपी में फिर खिलने जा रहा 'कमल'

तेंदुए ने मचाया तहलका, गली में लगा रहा था दौड़, पीछे-पीछे भाग रहे थे लोग और फिर... - देखें Video

सड़क पर बीचोबीच आकर फैल गया अजगर, पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा मंजर, Video देख उड़ जाएंगे होश

इशारों इशारों में : एग्ज़िट पोल छोड़िए, ‘नाराज़गी' वोट बैंक किधर जा रहा है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
हल्दी में दुल्हन का जबरदस्त डांस देख दिल हार बैठे लोग, कमाल की परफॉर्मेंस देख यूजर्स बोले- रिश्तेदार तो जल भुन गए होंगे
International Womens Day 2022: टीना अंबानी ने बताया, कौन हैं उनके जीवन की "अद्भुत महिलाएं" ? शेयर की पोस्ट
मेरे पापा को जेल में बंद करो...पिता की शिकायत लेकर थाने जा पहुंचा 5 साल का बच्चा, तुतलाती आवाज में किया दिल का दर्द बयां
Next Article
मेरे पापा को जेल में बंद करो...पिता की शिकायत लेकर थाने जा पहुंचा 5 साल का बच्चा, तुतलाती आवाज में किया दिल का दर्द बयां
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com