विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2019

TikTok Top 5: दूल्हे ने अपनी ही बारात में किया धमाकेदार डांस, देखते रह गए बाराती, देखें VIDEO

TikTok पर रोज की तरह आज भी कई मजेदार वीडियो वायरल (TikTok Viral Videos) हो रहे हैं, जिनको खूब पसंद किया जा रहा है. इन वीडियो में सबसे पहला है दूल्हे का डांस, जो अपनी ही बारात में दुल्हन के घर के सामने 'साजन जी घर आए...' पर मजेदार डांस कर रहा है.

TikTok Top 5: दूल्हे ने अपनी ही बारात में किया धमाकेदार डांस, देखते रह गए बाराती, देखें VIDEO
दूल्हे ने अपनी ही बारात में किया धमाकेदार डांस, देखें VIDEO

TikTok Top 5: टिकटॉक (TikTok) पर रोज की तरह आज भी कई मजेदार वीडियो वायरल (TikTok Viral Videos) हो रहे हैं, जिनको खूब पसंद किया जा रहा है. इन वीडियो में सबसे पहला है दूल्हे का डांस, जो अपनी ही बारात में दुल्हन के घर के सामने 'साजन जी घर आए...' पर मजेदार डांस कर रहा है. डांस भी ऐसा कि सारे बाराती फेल. आप भी इस वीडियो को देखकर झूम उठेंगे. टिकटॉक पर वीडियो को देख लोग भी मज़ेदार कमेंट कर रहे हैं. वहीं जडेजा का वीडियो टिकटॉक पर छाया हुआ है, जिसमें वो शानदार तरीके से बोल्ड करते दिख रहे हैं. टिकटॉक ट्रेंडिंग (TikTok Trending Videos) से हम आपके लिए 5 सबसे जबरदस्त वीडियो लेकर आए हैं. देखिए आज के टिकटॉक टॉप 5 (TikTok Top 5 Videos) वीडियो...

TikTok Top 5 Viral Videos

1. बारातियों को पीछे कर अपनी ही बारात में दूल्हे ने किया डांस: सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि दूल्हा अपनी ही बारात में डांस कर रहा है. देखिए ये मजेदार वीडियो...

2. जडेजा ने किया ऐसा बोल्ड, देखता रह गया बल्लेबाज: साउथ अफ्रीका के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने ऐसा बोल्ड किया कि बल्लेबाज भी देखता रह गया. देखें ये वायरल वीडियो...

3. बिना हाथ हटाए बनाया स्वास्तिक: क्या आप बिना अंगुली हटाए स्वास्तिक बना सकते हैं? अगर नहीं तो देखिए ये कमाल का वीडियो...

4. क्या आपके भाई ने आपके साथ कोई प्रैंक खेला है? कोई ऐसा गिफ्ट दिया है, जिसमें गिफ्ट ही ना हो? जी हां, देखिए ये मजेदार वीडियो...

5. 'टिकटॉक के ऋतिक रोशन' ने किया ऐसा डांस: ऋतिक रोशन के डुप्लिकेट आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन क्या आपने फिल्म 'कोई मिल गया' के 'रोहित' का ऐसा डांस देखा है?  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: