
TikTok Top 5: रोज की तरह आज भी टिकटॉक (TikTok) पर कई वीडियो टॉप ट्रेंड कर रहे हैं. नया ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद टिकटॉक पर भी कई फनी वीडियो छाए हुए हैं. आज एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आपको भी हंसी आ जाएगी. ट्रैफिक सिग्नल पर लोगों के साथ बैल खड़ा हुआ है. वो भी सिग्नल तोड़ने से डर रहा है. इसके अलावा एक क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा सोते हुए पापा-पापा चिल्ला रहा है. इस वीडियो को देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. टिकटॉक ट्रेंडिंग (TikTok Trending) से हम आपके लिए 5 सबसे जबरदस्त वीडियो लेकर आए हैं. देखिए आज के टिकटॉक टॉप 5 (TikTok Top 5 Videos) वीडियो...
TikTok Top 5 Viral Videos:
1. सोते हुए पापा-पापा चिल्लाने लगा बच्चा: ये क्यूट वीडियो टिकटॉक पर छाया हुआ है. इस वीडियो में बच्चा सोते हुए बार-बार पापा-पापा चिल्ला रहा है. इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है.
2. तारे चमकते क्यों रहते हैं...: ये फनी वीडियो भी टिकटॉक पर वायरल हो रहा है. एक स्टूडेंट पूछता है, “तारे क्यों चमकते रहते हैं. “ इस सवाल पर शख्स पूछता है, “क्या तुमने साइंस लिया था? “ फिर स्टूडेंट कहता है, “नहीं”. तब वह शख्स जवाब देते हुए कहता है, ''वो दादाजी हैं जो मुस्कुराते रहते हैं.''
3. गर्लफ्रेंड के सामने फोन पर बिजी था बॉयफ्रेंड... फिर हुआ ऐसा: इस वीडियो में गर्लफ्रेंड सामने बैठी है फिर भी बॉयफ्रेंड मोबाइल पर गेम खेलता रहता है. गर्लफ्रेंड मोबाइल की स्क्रीन को टच करती है तो लड़का गुस्सा हो जाता है. इसके बाद वो गर्लफ्रेंड के चेहरे पर ऐसे मुस्कान लाता है.
4. ट्रैफिक पुलिस का ऐसा खौफ...: इस वीडियो में एक बैल ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ा है. रेड लाइट होने पर वो भी बाकियों की तरह जेबरा क्रॉसिंग से पहले खड़ा हो जाता है. वह वहां से तब तक नहीं हिलता, जब तक सिग्नल हरा नहीं हो जाता. ये वीडियो भी टॉप ट्रेंड में है.
5. वायरल हुआ पान शॉट: पान शॉट्स को काफी पसंद किया जाता है. इसे एक झटके में पिया जाता है. इसे पीने के बाद बाद मुंह में ऐसा स्वाद आता है जैसे आपने सच में पान खाया हो.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं