
TikTok Top 5: टिकटॉक (TikTok) पर रोज की तरह आज भी कई मजेदार वीडियो टॉप ट्रेंड (TikTok Viral Videos) में हैं, जिसे देखकर आपको भी मजा आ जाएगा. टिकटॉक पर कई सेलेब्रिटीज के वीडियो भी वायरल हो चुके हैं. वीरेंद्र सहवाग का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिमसें वह बता रहे हैं कि कैसे उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान को बताकर छक्का जड़ा था. इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. वहीं, पाकिस्तान के अहमद शाह का नया वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. आपको बता दें, ये वहीं अहमद शाह हैं जिनका 'पीछे देखो पीछे' वाला वीडियो वायरल हुआ था. इस बार वह मुर्गे के साथ खड़े हैं. टिकटॉक ट्रेंडिंग (TikTok Trending Videos) से हम आपके लिए 5 सबसे जबरदस्त वीडियो लेकर आए हैं. देखिए आज के टिकटॉक टॉप 5 (TikTok Top 5 Videos) वीडियो...
TikTok Top 5 Viral Videos:
1. होटल में खाएं ''ससुराल जैसा खाना'': ग्राहकों को लुभाने के लिए होटल ने अनोखा आइडिया निकाला. उन्होंने होटल के ऊपर बोर्ड लगाया, जिसमें लिखा था, 'ससुराल जैसा खाना'. ये होटल टिकटॉक पर छाया हुआ है. यह वीडियो मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की बताई जा रही है.
2. पाकिस्तान के अहमद शाह का नया वीडियो वायरल: 'पठान का बच्चा' और 'पाकिस्तानी पठान बच्चा' के नाम से फेमस अहमद शाह का नया वीडियो वायरल हुआ है. इसमें वो मुर्गे के साथ खड़े हैं. उनका ये वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.
3. जब सहवाग ने पाकिस्तानी कप्तान को बोलकर मारा छक्का: टिकटॉक पर सहवाग का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है. इसमें वह बता रहे हैं कि कैसे उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक को कहकर छक्का जड़ा था. जिसके बाद क्या हुआ... आप खुद ही वीडियो में देखें...
4. पटाखों के साथ एक्सपेरिमेंट: दिवाली आने वाली है, ऐसे में ये वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसमें मुर्गा छाप पटाखों को 20 लीटर की पानी की कैन में डालते हैं और जला देते हैं. आप भी देखिए ये अजीब एक्सपेरिमेंट.
5. शख्स को पढ़ाया 'स्वच्छ भारत अभियान' का पाठ: 'स्वच्छ भारत अभियान' में सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का कचरा गिराते हुए फोन पर बात करते हुए जाता है. उससे एक शख्स टकरा जाता है. इसके बाद जब लड़का बोलता है दिख नहीं रहा क्या. उस पर शख्स कहता है- 'मुझे तो दिख रहा है लेकिन आपको नहीं दिख रहा.' उसके बाद क्या हुआ... आप खुद ही देखिए...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं