टिकटॉक पर रोज की तरह आज भी कई वीडियो टॉप ट्रेंड कर रहे हैं, जिनको खूब पसंद किया जा रहा है. शादी का एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक भाई ने बहन की अनोखे अंदाज में विदाई दी. वो मजाकिया अंदाज में बहन को जल्दी निकलने को कहता है, साथ ही डांस करने लगता है. इतना देख सभी लोग हंस पड़ते हैं. भाई के इस मजाक पर दुल्हन की जोर-जोर से हंसने लगी. वहीं दूसरी तरफ फुटबॉल का एक ऐसा गोल ट्रेंड कर रहा है, जिसको आपने शायद ही कभी देखा हो. खिलाड़ी ने गोल कीपर से ऐसे बॉल छीनकर गोल किया, जिसकी खूब तारीफ हो रही है. टिकटॉक ट्रेंडिंग (TikTok Trending Videos) से हम आपके लिए 5 सबसे जबरदस्त वीडियो लेकर आए हैं. देखिए आज के टिकटॉक टॉप 5 (TikTok Top 5 Videos) वीडियो...
TikTok Top 5 Viral Videos
1. भाई ने अनोखे अंदाज में की बहन की विदाई: एक भाई ने बहन की अनोखे अंदाज में विदाई दी. वो मजाकिया अंदाज में बहन को जल्दी निकलने को कहता है, साथ ही डांस करने लगता है. इतना देख सभी लोग हंस पड़ते हैं
2. फुटबॉल में नहीं देखा होगा इतना जबरदस्त गोल: टिकटॉक पर फुटबॉल की एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें खिलाड़ी ने शानदार अंदाज में गोल किया. जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
3. प्याज चोरी कर रहा था लड़का तभी...: प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में टिकटॉक पर क्रिएटर्स प्याज को लेकर फनी वीडियो बना रहे हैं. इस वीडियो में लड़का ठेले से प्याज चुराता है, फिर उसकी नजर कैमरे की तरफ पड़ती है और चुपचाप प्याज वापिस रखकर निकल जाता है.
4. छड़ी लेकर ऐसे हवा में उड़ता दिखा लड़का: पहली नजर में आप इस वीडियो को देखकर हैरान रह जाएंगे. आखिर छड़ी के जरिए कोई हवा में कैसे उड़ सकता है, लेकिन लड़का उड़ते हुए जैसे ही पास आता है तो नजर आता है कि वो स्कैट्स चला रहा है और उसके साथ में एक कांच है, जिससे लग रहा है कि वो उड़ रहा है.
5. शख्स की जेब से ऐसे उड़ा रहा था पैसे, तभी: चोरी का ये फनी वीडियो भी वायरल हो रहा है. देखिए कैसे शख्स नोट चुराकर भागने लगता है तभी एक शख्स डंडा लेकर आ जाता है और फिर...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं