
TikTok Top 5: टिकटॉक (TikTok) पर वायरल हो रहे एक वीडियो (Viral Video) में से एक ऐसा है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. यह वीडियो एक दुल्हन का है जो दूल्हे को गोलगप्पा खिला रही है. इस मजेदार वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है. इसके अलावा वायरल हो रहे एक टिकटॉक वीडियो में पति ने पत्नी को मेकअप करते हुए परेशान किया तो उसने मजेदार तरीके से लेक्चर सुनाया. इस वीडियो को देखकर भी आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इन वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है. देखिए आज के टिकटॉक टॉप 5 वीडियो...
TikTok Top 5 Viral Videos:
1. मेकअप के बीच टोका तो पत्नी ने किया ऐसा: ये मजेदार वीडियो खूब वायरल हो रहा है. मेकअप कर रही पत्नी से पति कहता है- 'ऐ जी सुनिए...' जिसके बाद पत्नी गुस्सा होकर कहती है- 'सुन लीजिए, जब हम मेकअप कर रहे हों तो आंधी आए, तूफान आए, बिजली गिरे कुछ भी हो... हमें टोका न करिए.' देखें ये मजेदार वीडियो...
2. पति ने चोरी से रखे पत्नी के पर्स में पैसे: इस वीडियो में पत्नी के पर्स में पति पैसे रख रहा है. ये वीडियो भी खूब पसंद किया जा रहा है.
3. शादी का सर्टिफिकेट लेकर जहर लेना पहुंचा शख्स: एक शख्स मेडिकल स्टोर पर जहर लेने पहुंचता है. मेडिकल शॉप वाला उसे कहता है कि डॉक्टर की लिखी पर्ची के बिना कुछ नहीं देते, जिसके बाद शख्स शादी का सर्टिफिकेट दिखाता है. देखें फिर क्या होता है.
4. टिकटॉक पर छाई देसी-फिरंगन: टिकटॉक पर देसी-फिरंगन नाम का पेज काफी वायरल हो रहा है. ये पेज एक विदेशी लड़की का है जो देसी अंदाज में टिकटॉक वीडियो बनाती है. देखें उनका ये वीडियो...
5. दूल्हे को गोलगप्पा खिलाने के लिए आगे बढ़ाया हाथ, हुआ फिर ऐसा...: शादी का ये वीडियो भी खूब धूम मचा रहा है, जिसको देखकर आपको भी हंसी आ जाएगी. दुल्हन दूल्हे को गोलगप्पा खिलाने के लिए जैसे ही हाथ बढ़ाती है और दूल्हा मुंह खोलता है तो दुल्हन उसके साथ मजाक करने लगती है. देखें ये वीडियो...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं