
Tigress Pulls Baby in Cage: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में एक बाघिन अपने बच्चे को चिड़ियाघर के बाड़े से बाहर निकलते देखती है और तुरंत उसे मुंह से पकड़कर वापस अंदर खींच लेती है. यह वीडियो अब तक कई बार देखा जा चुका है और हर किसी का दिल जीत रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक नन्हा बाघ का बच्चा धीरे-धीरे रेंगता हुआ बाड़े के बाहर आने की कोशिश करता है. वह सामने मौजूद लोगों को देखकर उनकी ओर बढ़ने लगता है, लेकिन तभी उसकी मां, एक बड़ी बाघिन, तेजी से पीछे से आती है. उसके हावभाव में गुस्सा भी दिखता है और चिंता भी. बिना एक पल गंवाए वह अपने बच्चे को मुंह में पकड़कर वापस बाड़े में ले जाती है.
Negative Ghostrider.. https://t.co/Nc5SF362jU pic.twitter.com/jimk6twMJE
— Grape-kun's PISSED! (@RickyLaFleurRX7) July 21, 2025
बाघिन ने बच्चे को बाड़े में वापस खींचा (Tigress viral video)
यह दृश्य इतना भावुक करने वाला है कि लोग वीडियो को बार-बार देख रहे हैं और इस पर दिल से कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, मां जानती है इंसान कितने खतरनाक हो सकते हैं. एक और ने कहा, उसने बच्चे को कैमरे और भीड़ से बचा लिया. किसी ने तो मज़ाक में लिखा, मां सोच रही होगी, कोई मेरे बच्चे को घूर क्यों रहा है?
VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें
वायरल वीडियो ने जीता सबका दिल (mother saves cub in zoo)
यह वीडियो न सिर्फ मां की ममता को दिखाता है, बल्कि चिड़ियाघरों में जानवरों की स्थिति पर भी सवाल खड़े करता है. क्या इन जानवरों को सही सुरक्षा और स्वतंत्रता मिल रही है? या वे केवल मनोरंजन का साधन बनकर रह गए हैं? वीडियो ने सोशल मीडिया पर भावनाओं की बाढ़ ला दी है. कई लोग इसे इंसानों के लिए एक सीख मान रहे हैं कि एक मां की चिंता और सुरक्षा की भावना किसी भी जीव में हो सकती है. मां सिर्फ जन्म नहीं देती, बल्कि हर खतरे से बचाने के लिए हर पल तैयार रहती है...चाहे वो जंगल की हो या चिड़ियाघर की.
ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं