सोशल मीडिया पर जानवरों की लड़ाई और उनके हमलों के खतरनाक वीडियो खूब देखने को मिलते हैं. ज्यादातर वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं और बहुत से वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर हमें यकीन नहीं होता. बाघ, शेर, चीता, तेंदुए, हाथी और सांपों के हमले के भी तमाम वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. ये वीडियो एक बाघ (Tiger) का है, जिसने जान बचाकर भाग रहे कछुए (Tortoise) का शिकार कर डाला.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कछुआ, बाघ को अपनी ओर आता देख उससे अपनी जान बचाकर नदी में छिपने के लिए तेजी से भागता है. लेकिन, बाघ तेज़ रफ्तार में कछुए को बड़ी तेजी से खदेड़ता है और पानी में छलांग लगाकर कछुए को दबोच लेता है. इसके बाद आप देखेंगे कि बाघ कछुए को अपने जबड़े में लटकाकर पानी से बाहर ले आता है और उसका बुरा हाल करके उसका काम तमाम कर देता है.
देखें Video:
ये वीडियो देखकर तो कोई भी सहम जाएगा. वीडियो को इंस्टाग्राम पर jayanth_sharma नाम के यूजर ने शेयर किया है. यूजर ने इस दुर्लभ दृश्य की कई अद्भुत तस्वीरें भी शेयर की हैं, जो आप वीडियो में देख सकते हैं. जिन्हें देखने के बाद लोग जयंत की फोटोग्राफी की जमकर तारीफें कर रहे हैं. क्योंकि ऐसे पलों को कैमरे में कैद करना काफी मुश्किल है. वीडियो को अबतक 24 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. वीडियो देख एक यूजर ने कमेंट में लिखा- बाघ कछुआ भी खाता है ये पहली बार देखा. दूसरे यूजर ने लिखा- कछुए के लिए बाघ को इतनी रफ्तार में दौड़ने की क्या जरूरत थी. वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट में बताइए.
शाहरुख खान ने पत्नी गौरी खान की बुक 'माई लाइफ इन डिजाइन' लॉन्च की
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं