विज्ञापन

किसी को परवाह नहीं...बिना टिकट यात्रियों से खचाखच भरा था एसी-3 कोच, कन्फर्म सीट वाले को नहीं मिली सीट, पोस्ट वायरल

एक एक्स यूजर विजय कुमार ने गुस्से में पोस्ट में कहा, "नियमों की किसी को परवाह नहीं है".

किसी को परवाह नहीं...बिना टिकट यात्रियों से खचाखच भरा था एसी-3 कोच, कन्फर्म सीट वाले को नहीं मिली सीट, पोस्ट वायरल
बिना टिकट यात्रियों से खचाखच भरा था एसी-3 कोच

एक शख्स ने ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस (Brahmaputra Express) के एसी-3 कोच (AC 3 coach) में बिना टिकट यात्रियों (Ticketless Passengers) के भीड़ लगाने वालों का एक वीडियो साझा किया और बताया कि उसे ट्रेन में चढ़ने के लिए कितना "संघर्ष" करना पड़ा. एक एक्स यूजर विजय कुमार ने गुस्से में पोस्ट में कहा, "नियमों की किसी को परवाह नहीं है".

“मुझे और मेरे परिवार को ट्रेन में चढ़ने और फिर अपनी कन्फर्म सीट पाने के लिए संघर्ष करना पड़ा. एसी-3 पर सामान्य यात्रियों का कब्जा हो गया है. किसी को किसी भी नियम की परवाह नहीं है,'' विजय ने कहा, उन्होंने अपने परिवार के लिए आठ सीटें बुक की थीं, लेकिन केवल छह तक ही पहुंच पाए क्योंकि बिना टिकट यात्रियों ने ट्रेन पर ''कब्जा'' कर लिया था.

उन्होंने कहा, “मैंने अपने और अपने परिवार के लिए 8 सीटें बुक की थीं, लेकिन केवल 6 तक ही पहुंच पाई क्योंकि सामान्य यात्रियों ने ट्रेन पर कब्जा कर लिया था. जनरल टिकट वाले भी AC-3 में हैं और बिना टिकट वाले भी AC-3 में हैं. कुछ लोगों से बात करने के दौरान मुझे पता चला कि परीक्षाएं चल रही हैं.'' 

विजय ने यह भी दावा किया कि गैलरी ब्लॉक होने के कारण उनके परिवार के सदस्य शौचालय का उपयोग करने में असमर्थ थे. “मेरे परिवार की महिला सदस्य बाथरूम जाना चाहती हैं, लेकिन सामान्य यात्रियों ने इसे रोक दिया है, वे हर जगह हैं, वे काफी देर से जाना चाहती थीं, लेकिन नहीं जा सकीं. जब हम यात्रियों को दी जाने वाली किसी बुनियादी सेवाओं का भी उपयोग नहीं कर सकते तो ट्रेन बुक करने का क्या फायदा.”

देखें Video:

पिछले कुछ महीनों में, यात्रियों ने कोचों में भीड़भाड़ वाले बिना टिकट यात्रियों के ऐसे ही वीडियो पोस्ट किए हैं.

अप्रैल में, एक शख्स ने शिकायत की कि सुहैलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस में अपनी यात्रा के दौरान वह जिस स्लीपर कोच में यात्रा कर रहा था, उसमें ट्रेन के फर्श पर बैठे यात्रियों से भीड़ थी.

इसके बाद, भीड़ भरी ब्रह्मपुत्र मेल में एक अस्थायी झूले में सोते हुए एक शख्स की तस्वीरें सामने आईं. ट्रेन इस हद तक खचाखच भरी थी कि लोग फर्श पर, दरवाजे के पास और शौचालय के अंदर भी बैठे नजर आए.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com