
दो एसयूवी का हैरअंगेज वीडियो हुआ वायरल.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एसयूवी चालकों ने किया खतरनाक 'स्टंट'
झूले पर झूलते दिखीं एसयूवी कारें
वीडियो देखकर मौत का कुंआ वाला खेल की यादें हो जाएंगी ताजा
वीडियो में दिख रहा है कि दो एसयूवी एक झूले पर चड़ जाते हैं. दोनों इस तरह से करतब दिखाते हैं, जैसे इसपर दो लोग बैठकर ऊपर-नीचे करते हैं. एक एसयूवी अपनी जगह पर स्थित दिख रहा है, जबकि दूसरा झूले के ऊपर-नीचे होने पर आगे-पीछे होता दिख रहा है. इस रोमांचकारी वीडियो को देखकर वहां मौजूद लोग चीखते दिख रहे हैं.
कार जैसे ही पीछे की तरफ आती है तो लगता है कि वह गिर जाएगी. वहीं आगे की तरफ ढुलती है तो लगता है जैसे दूसरे कार से टकरा जाएगी. दिलचस्प बात यह है दोनों एसयूवी कार में लोग बैठे हैं. करतब दिखाने के बाद दोनों एसयूवी संतुलित होकर जमीन से 10 मीटर की ऊंचाई पर खड़ी हो जाती है, देखकर ऐसा लगता है मानों तराजू का कांटा बराबरी पर आ गया है.
यह स्टंट काफी खतरनाक है. इसे करने के दौरान जरा भी संतुलन बिगड़ने पर बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन दोनों एसयूवी कार चालकों की समझदारी से यह स्टंट पूरा हुआ है. उम्मीद है कि वीडियो देखकर आप भी उस रोमांचकारी पल को अनुभव कर पाएंगे.Just Wow! Two SUVs play on a 10-meter-high seesaw pic.twitter.com/GvVirFELN2
— People's Daily,China (@PDChina) June 16, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं