एक महंगा स्मार्टफोन की कीमत के बराबर है ये दुनिया का सबसे महंगा सैंडविच, जानें इसकी ख़ासियत

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस सैंडविच ने विश्व रिकॉर्ड बना लिया है. साल 2014 में इस रेस्टोरेंट के सैंडविच को दुनिया के सबसे महंगे सैंडविच होने के कारण गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था. इस साल भी यह रिकॉर्ड इसी सैंडविच के नाम है.

एक महंगा स्मार्टफोन की कीमत के बराबर है ये दुनिया का सबसे महंगा सैंडविच, जानें इसकी ख़ासियत

दुनिया का सबसे महंगा सैंडविच.

जब हमें भूख लगती है तो हम झटपट में सैंडविच खा लेते हैं. यह सस्ता भी है और जल्दी भी बनता है. आमतौर पर इसकी कीमत बाज़ार में 10 रुपये से लेकर 200 रुपये तक है, मगर आज हम आपको एक ख़ास सैंडविच के बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल, अमेरिका के न्यूयॉर्क में दुनिया का सबसे महंगा सैंडविच मिल रहा है. इसकी कीमत जानकार सोशल मीडिया यूज़र्स हैरान हो रहे हैं. दरअसल, जितने में ये सैंडविच मिल रहा है, उतने में तो एक मोबाइल खरीद सकते हैं. इस एक सैंडविच की कीमत 17,500 रुपये यानी 214 डॉलर है. Social Media पर ख़बर मिलते ही लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरु कर दी.

देखें पोस्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस सैंडविच ने विश्व रिकॉर्ड बना लिया है. साल 2014 में इस रेस्टोरेंट के सैंडविच को दुनिया के सबसे महंगे सैंडविच होने के कारण गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था. इस साल भी यह रिकॉर्ड इसी सैंडविच के नाम है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आख़िर ऐसी क्या बात है कि यह सैंडविच इतना महंगा है.

सैंडविच की ख़ासियत

  • इस सैंडविच इसको खाने के लिए आपको 48 घंटे पहले आर्डर करना होगा.
  • इसको बनाने के लिए खास तरह की डोम पेरिग्न् शैंपेन से बनी फ्रेंच पुलमैन शैंपेन ब्रेड का इस्तेमाल किया गया है.
  • इसमें एडिबल गोल्ड 23 कैरट का सोने का फ्लेक्स भी पका के लगाया गया है.
  • इसकी ब्रेड में बेहद महंगा ट्रफल बटर लगाया गया है
  • इसे सफेद ट्रफल ऑयल से ब्रश किया गया है
  • इसमें इंग्रेडिएंट के तौर पर कैसिओकावलो पोडोलिको पनीर भी लगाया गया है.
  • इसमें जिस बटर का इस्तेमाल किया गया है उसकी कीमत करीब 8000 रुपये है.

इस वीडियो को भी देखें- उर्फ़ी जावेद ने कैसे तय किया 'छिछोरी' से 'अपनी तरह की अनूठी' फ़ैशनस्टार तक का सफ़र

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com