नई दिल्ली:
माह-ए-पाक रमज़ान में उमड़ती भावनाओं को समेटकर दिखाते हुए दिल को छू लेने वाला एक टीवी विज्ञापन सोशल मीडिया में जोरदार तारीफ बटोर रहा है... 'मदद एक इबादत' के संदेश को फैलाने वाला यह विज्ञापन एक डिटर्जेंट ब्रांड ने पाकिस्तान में जारी किया है... यूट्यूब और फेसबुक पर इसे 10 जून को पोस्ट किया गया था, और तब से इसे फेसबुक पर 17 लाख से ज़्यादा और यूट्यूब पर आठ लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है...
इस विज्ञापन में एक छोटा-सा बच्चा दिखाया गया है, जो अपने दोस्तों के साथ जश्न मनाने के लिए पूरे जोश में घर से बाहर निकल रहा है... चमकते सफेद रंग के कुर्ते में सजा यह बच्चा अपने दोस्तों से मिल ही रहा है कि अचानक उसकी नज़र समोसा बेचने वाले एक बुजुर्ग पर जाती है, जो अपने ठेले को बाज़ार की तरफ ला रहे हैं, लेकिन उनके ठेले का पहिया एक गढ़े में फंस गया है, और उनके चेहरे पर चिंता की लकीरें हैं, क्योंकि वह इफ्तार के वक्त से पहले बाज़ार नहीं पहुंच पाएंगे...
यह छोटा बच्चा अपने दोस्तों के साथ भागकर बुजुर्ग के पास पहुंचता है, लेकिन वे लोग कुछ ही सेकंड में समझ जाते हैं कि ठेले को गढ़े से बाहर निकालना उनके बस की बात नहीं है... बस, फिर यह छोटा बच्चा एक 'साफ-सुथरी' योजना बनाकर उस पर अमल करता है, ताकि उन बुगुर्गवार की मदद हो सके...
अब इसके बाद हम आपको यह नहीं बताएंगे कि बच्चे ने क्या योजना बनाई, और बुजुर्गवार की मदद किस तरह की, ताकि आप खुद इस विज्ञापन को देखकर उसका आनंद ले सकें... यकीन कीजिए, विज्ञापन देखने के दौरान आपकी भी आंखें भर आएंगी, और खत्म होते ही आपका दिल चाहेगा कि इस बच्चे को सीने से लगा लें...
इस विज्ञापन में एक छोटा-सा बच्चा दिखाया गया है, जो अपने दोस्तों के साथ जश्न मनाने के लिए पूरे जोश में घर से बाहर निकल रहा है... चमकते सफेद रंग के कुर्ते में सजा यह बच्चा अपने दोस्तों से मिल ही रहा है कि अचानक उसकी नज़र समोसा बेचने वाले एक बुजुर्ग पर जाती है, जो अपने ठेले को बाज़ार की तरफ ला रहे हैं, लेकिन उनके ठेले का पहिया एक गढ़े में फंस गया है, और उनके चेहरे पर चिंता की लकीरें हैं, क्योंकि वह इफ्तार के वक्त से पहले बाज़ार नहीं पहुंच पाएंगे...
यह छोटा बच्चा अपने दोस्तों के साथ भागकर बुजुर्ग के पास पहुंचता है, लेकिन वे लोग कुछ ही सेकंड में समझ जाते हैं कि ठेले को गढ़े से बाहर निकालना उनके बस की बात नहीं है... बस, फिर यह छोटा बच्चा एक 'साफ-सुथरी' योजना बनाकर उस पर अमल करता है, ताकि उन बुगुर्गवार की मदद हो सके...
अब इसके बाद हम आपको यह नहीं बताएंगे कि बच्चे ने क्या योजना बनाई, और बुजुर्गवार की मदद किस तरह की, ताकि आप खुद इस विज्ञापन को देखकर उसका आनंद ले सकें... यकीन कीजिए, विज्ञापन देखने के दौरान आपकी भी आंखें भर आएंगी, और खत्म होते ही आपका दिल चाहेगा कि इस बच्चे को सीने से लगा लें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रमज़ान का महीना, रमज़ान 2016, रोज़ा और इफ्तार, टीवी विज्ञापन, वायरल वीडियो, यूट्यूब वीडियो, फेसबुक वीडियो, Ramadan, Ramzan, Viral Video, Ramadan 2016, TV Advertisement, YouTube Video, Facebook Video