विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2021

मूंग दाल से बना दिया शानदार पॉपकॉर्न, वीडियो देख लोगों ने कहा- देश के विकास में आपका योगदान सराहनीय है

इंटरनेट की दुनिया में वायरल वीडियो की धूम मची रहती है. रोज़ कोई न कोई वीडियो वायरल होते ही रहते हैं. कई ऐसे वीडियोज़ होते हैं, जो बेहद आकर्षक होते हैं. कई वीडियोज़ बेहद फनी होते हैं, तो कई ऐसे वीडियोज़ होते हैं ज़रा हटके होते हैं.

मूंग दाल से बना दिया शानदार पॉपकॉर्न, वीडियो देख लोगों ने कहा- देश के विकास में आपका योगदान सराहनीय है

इंटरनेट की दुनिया (Internet World) में वायरल वीडियो (Viral video) की धूम मची रहती है. रोज़ कोई न कोई वीडियो वायरल होते ही रहते हैं. कई ऐसे वीडियोज़ होते हैं, जो बेहद आकर्षक  (Funny Videos) होते हैं. कई वीडियोज़ बेहद फनी होते हैं, तो कई ऐसे वीडियोज़ होते हैं ज़रा हटके (Zara Hatke) होते हैं. आज भी सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि भाई क्या दिमाग लगाया है इस बंदे.

पहले आप ये वीडियो देख लें

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स कूकर में मूंग की दाल लेता है, उसमें तेल डाल देता है उसके बाद नमक डाल देता है. थोड़ी देर में कूकर का ढक्कन निकालता है तो हम पाते हैं कि उसमें पॉपकॉर्न है. अब सोचिए, ये किसी चमत्कार से कम तो नहीं है. मूंग दाल डालने से पॉपकॉर्न निकल रहा है.

सोशल मीडिया पर ये वीडियो इसी चमत्कार के कारण वायरल हो रहा है. इतिहास गवाह है किपॉपकोर्न मक्के से बनता है, मगर इस महाशय ने मूंग की दाल से बनाकर हमें जता दिया कि ये मास्टर शेफ के बॉस हैं. देखा जाए तो ये वीडियो फन के लिए शेयर किया गया. इंटरनेट के युग में इस तरह के कारनामे होते रहते हैं. लोग ऐसे कारनामों पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूज़र ने कहा है- कहां थे अब तक मेरे दोस्त, ये टैलेंट भारत के विकास में काम आएगा. वहीं दूसरे यूज़र ने कहा है- अब यही जादू देखना बाकी रह गया था.

एक यूज़र ने इस रेसिपी को तो घर में ट्राइ भी कर लिया. कमेंट में उसने लिखा है- घर में बेइज्जती हुई, कूकर भी गंदा हो गया, गंदे एडमिन.

ये वीडियो एडिट करके डाला गया है. मूंग दाल से मूंग दाल ही बनेगी. आपको ये वीडियो कैसा लगा हमें कमेंट करके बताइएगा? अगर आपके पास इसी तरह के कोई फनी वीडियो हो तो कमेंट करके हमें बताइएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com