विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2017

बन गया विश्वरिकॉर्ड, जब एक साथ नज़र आए 662 चार्ली चैपलिन...

बन गया विश्वरिकॉर्ड, जब एक साथ नज़र आए 662 चार्ली चैपलिन...
पश्चिमी स्विटज़रलैंड में चार्ली चैपलिन की 128वीं जयंती मनाई गई... (एएफपी)
कोर्सियर-सर-वीवी (स्विटज़रलैंड): सर चार्ली चैपलिन के नाम से शायद ही कोई अनजान हो, और कम से कम पिछली सदी में पैदा हुआ हर शख्स तो उनका दीवाना भी रहा है... लेकिन उनके लिए दीवानगी आज भी कम नहीं हुई है, और रविवार को उनकी 128वीं जयंती के अवसर पर उनके चाहने वालों ने स्विटज़रलैंड में एक विश्वरिकॉर्ड बना डाला...

पश्चिमी स्विटज़रलैंड के कोर्सियर-सर-वीवी में उस समय एक बेहद मनोहारी दृश्य सामने आया, जब हर उम्र के कुल 662 लोग सर चार्ली चैपलिन की वेशभूषा में उन्हीं के जैसा मेकअप कर इकट्ठा हुए... इनमें से प्रत्येक ने काला कोट और जूते पहने थे, बॉलर हैट लगाया था, सभी के चेहरों पर टूथब्रश जैसी मूंछें सजी थीं, और सभी ने चार्ली चैपलिन के कालजयी किरदार 'द लिटिल ट्रैम्प' जैसी छड़ी भी थाम रखी थी...

इस अभूतपूर्व आयोजन में चार्ली चैपलिन के प्रशंसक यूरोप के कोने-कोने से आए थे, और इसका आयोजन दिग्गज अभिनेता के कोर्सियर-सर-वीवी स्थित पुराने घर में ही बने वर्ल्ड म्यूज़ियम में किया गया था...
 
charlie chaplin gathering world record
सर चार्ली चैपलिन की जयंती रविवार, 16 अप्रैल को थी...

म्यूज़ियम के प्रवक्ता एनिक बारबेज़ाट-पेरिन ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "इससे पहले भी प्रशंसक इसी तरह चार्ली चैपलिन बनकर एकत्र होते रहे हैं, लेकिन पहली बार एक कानूनी अधिकारी ने इसे प्रमाणित किया है..."

चार्ली चैपलिन का जन्म 128 साल पहले 16 अप्रैल, 1889 को लंदन में हुआ था, और उनका देहावसान क्रिसमस वाले दिन, यानी 25 दिसंबर को 88 वर्ष की आयु में वर्ष 1977 को स्विटज़रलैंड में हुआ, जहां उन्होंने अपनी ज़िन्दगी के आखिरी कुछ दशक गुज़ारे थे...
 
charlie chaplin gathering world record
वर्ष 1928 तक बनीं चार्ली चैपलिन की सभी फिल्में मूक थीं...

इस वर्ल्ड म्यूज़ियम का उद्घाटन पिछले ही साल हुआ था, और उसका कहना है कि पहले ही साल वहां लगभग 3,00,000 पर्यटक पहुंचे, जबकि अनुमान सिर्फ 2,20,000 पर्यटकों का लगाया गया था...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com