सोशल मीडिया पर एक रोस्टोरेंट काफी छाया हुआ है. इसके बारे में जानकर आप हंसेंगे भी और आपको हैरानी भी हो सकती है. क्योंकि ये रेस्टोरेंट है ही इतना अजीब. दरअसल सोशल मीडिया पर एक रोस्टोरेंट की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें उसका नाम लिखा है. रेस्टोरेंट का नाम ही इतना मजेदार है कि लोग उसे देखकर हैरान हैं. वैसे शायद ही कोई होगा, जिसे होटल, रेस्टोरेंट या ढाबा में खाने का शौक ना हो. लेकिन, कई बार लोग ये भी ढूंढते हैं कि बाहर जाकर भी उन्हें ऐसा खाना मिले जिसका स्वाद बिल्कुल घर जैसा हो. कुछ होटल्स, रेस्टोरेंट और ढाबे वाले तो पोस्टर में लिख भी देते हैं ‘घर जैसा स्वाद' या ‘घर जैसा खाना'.
लेकिन, रायपुर का एक रेस्टोरेंट ने तो कुछ ऐसा लिखा है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया. बता दें कि रायुपर में एक रेस्टोरेंट ने अपने पोस्टर में लिखा है, ‘ ससुराल जैसा भोजन'. इस रोस्टोरेंट की फोटो सोशल मीडिया यूजर ‘Priyanka Shukla'ने अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, ‘घर जैसा खाना तो बहुत बार देखा-सुना है, ये पहली बार देखा'.
घर जैसा खाना तो बहुत बार देखा-सुना है..
— Priyanka Shukla (@PriyankaJShukla) January 15, 2021
ये पहली बार देखा!!#RaipurDiaries pic.twitter.com/lH6TyaDwqa
बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर होते ही ये वायरल हो गई और लोग इस पर मजेदार कमेंट्स करने लगे. कुछ लोगों ने कमेंट में पूछा, कि आखिर कुंवारे कहां जाएं? वहीं, एक यूजर ने कहा, कि इससे अच्छा तो आदमी ससुराल ही चला जाए. एक यूजर ने लिखा, ‘लड़के की ससुराल या लड़की की'. इसी तरह बहुत से यूजर्स इस रेस्टोरेंट की फोटो पर ढेरों मजेदार कमेंट्स किए जा रहे हैं. आइए इनपर डालते हैं एक नज़र...
मालिक घर जमाई होगा
— विक्की चावला (@vicky_singh_shi) January 15, 2021
इसका फूल प्लेट खाना बहुत ज्यादा होता है... इसीलिए ऐसा लिखा है.... मैंने कई बार khaya है.... अच्छा रहता है खाना...????
— Amit Panigrahi (@AmitPan29605335) January 15, 2021
इसका मतलब भोजन टेस्टी नहीं होने पर भी आप शिकायत नहीं कर सकते
— PRATEEK PARIHAR (@PRATEEKPARIHA07) January 15, 2021
इससे अच्छा तो आदमी ससुराल ही चला जाए। ????
— अनुराग शुक्ला/Anurag Shukla #जय_भारत???????? (@anuraganu83) January 15, 2021
हम कुँवारों लड़को के लिए अच्छा है ????
— P Ghanshyam (@imPG27) January 15, 2021
Ladke ki sasuraal ya ladki ki ????
— shalina (: (@I_Shalina) January 15, 2021
customer (unmarried) bhi sochenge ki future me Sasuraal me unhe kaisa khana milne wala hai????
— Aman Kesarwani???? (@_ImAmanKS) January 15, 2021
Kuware log kahan jaye ????????????????????
— Pandey Neha ???????????? (@Pandeyneha6) January 15, 2021
I hope har customer ko "daamaad Ji" samjha jaata hoga aur bill nahi liya jaata hoga. ????
— Sachit Jain (@sachitjain) January 15, 2021
बार-बार ससुराल जाने से इज्जत कम हो जाये तो #मायका_केयर_सेन्टर के लिए कहाँ सम्पर्क करे ????????
— Rajendra Singh (@1Aadivasi) January 15, 2021
Ohh Mtlb Kuware bhi sasural ka Anand waha le sakta hai?? @PriyankaJShukla ????????#JustAsking
— Aman Rana (@AmanRana99) January 15, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं