विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2021

इस शख़्स को मिला 4.6 अरब साल पुराना ऐसा खजाना जो इस ग्रह का है ही नहीं, अब मालामाल हो गया

किस्मत कब किसका साथ दे दो, कोई नहीं कह सकता है. अभी हाल ही में एक ख़बर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.ऑस्ट्रेलिया (Australia News) के मेलबर्न में रहने वाले एक शख्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.

इस शख़्स को मिला 4.6 अरब साल पुराना ऐसा खजाना जो इस ग्रह का है ही नहीं, अब मालामाल हो गया

किस्मत कब किसका साथ दे दो, कोई नहीं कह सकता है. अभी हाल ही में एक ख़बर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.ऑस्ट्रेलिया (Australia News) के मेलबर्न में रहने वाले एक शख्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. इस शख्स को अंदाज़ा भी नहीं था कि उसके हाथ एक ऐसी चीज़ मिल जाएगी, जो इस ग्रह का है ही नहीं. ये शख्स पहले इसे सोना समझ रहा था, मगर था कुछ और. ये ख़बर है ज़रा हटके.

मिरर के अनुसार, जिस शख्स को ये अनमोल चीज़ मिली उसका नाम डेविड होल है. साल 2015 में डेविड होल को पीले रंग का भारी पत्थर मेलबर्न के पास मैरीबोरो रीजनल पार्क (Maryborough Regional Park , Melbourne) में मिला था. जानकारी के मुताबिक 19वीं सदी से ही यहां सोना मिलना आम था, ऐसे में डेविड को लगा कि ये सोना ही है. डेविड ने उस पत्थर को 6 साल तक अपने पास ही रखा.

डेविड होल इस पत्थर को कई बार तोड़ने की कोशिश की, मगर पत्थर नहीं टूटा. परेशान होकर  वो इसे एक म्यूज़ियम लेके चला गया. म्यूज़ियम में लोगों ने देखा तो वे हैरान रह गए. दरअसल ये पत्थर अरबों साल पुराना एक उल्कापिंड है. सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड से बाद करते हुए म्यूज़ियम के वैज्ञानिक डेरमोट हेनरी ने बताया कि उन्हें अब तक सिर्फ 2 ही असली उल्कापिंड हासिल हुए हैं.

इसे कहते हैं किस्मत. जो इंसान सोना समझ रहा था, वो उससे भी महंगा मिला.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: