
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वीडियो को अब तक 13000 बार शेयर किया जा चुका है.
2.1 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं वीडियो
पायलट ने महिला को शैंपेन की बोतल गिफ्ट की
यह वीडियो जेनिफर टॉड ने पोस्ट किया है. टॉड दक्षिण पश्चिम एयरलाइंस में फ्लाइट अटेंडेंट हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि फ्लाइट के पायलट, कप्तान जॉन चार्ल्स रिची इंटरकॉम के जरिए घोषणा करते हैं कि उन्हें इस एयरलाइंस के साथ काम करते हुए 22 साल हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने अपने यात्रियों का पूरा ब्यौरा रखा है. आज वह अपनी इस फ्लाइट में 10 लाखवें यात्री को सफर करवा रहे हैं. यह घोषणा सुनते ही सभी यात्री बेहद खुश हो जाते हैं.
10 लाखवें नंबर पर जो यात्री आती हैं वह एक महिला हैं, जिन्हें पायलट शैंपेन की बोतल गिफ्ट करते हैं. इतना ही नहीं पायलट ने महिला के बोर्डिंग पास पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया. बात यही खत्म नहीं होती है. पायलट ने ये भी पता लगा लिया कि इस फ्लाइट के लिए महिला ने कितने पैसे दिए हैं. पायलट ने महिला को पैसों को एक लिफाफा और तमाम अन्य गिफ्ट भी दिए.
इस वीडियो को अब तक 13000 बार शेयर किया जा चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं