बचपन में कई लोग इस हादसे से गुजरे होंगे, जब उनकी साइकिल या कोई और खिलौना कोई और उड़ा ले गया हो. कई बार हमारी सबसे पसंदीदा चीज चोरी हो जाने पर हमें बड़ा अफसोस होता है. हमारा चोरी हुआ सामान फिर कही हमसे टकरा जाए तो जैसे लॉटरी ही गई, लेकिन हर किसी के पास ये कहने की हिम्मत नहीं होती कि, 'अरे ये तो मेरा है'. मगर एक लड़की ने कुछ ऐसा ही कर दिया और अपनी चोरी हुई साइकिल वापस पा ली. साइकिल के साथ लड़की की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
यहां देखें पोस्ट
फेसबुक पर
सामने आई एक तस्वीर में एक युवती साइकिल के साथ खड़ी है और खुशी से स्माइल करती दिख रही है. तस्वीर के साथ लिखा है, 'मेरी बाइक पिछले हफ्ते चोरी हो गई थी, मैंने कल उसे एक सेल में देखा. मैंने सेलर को मैसेज किया और उससे मिली. मैंने उससे बाइक को चलाने की अनुमति मांगी, उसने कहा ठीक है, लेकिन इसे लेकर गायब मत होना. मगर मैंने ठीक ऐसा ही किया. मैंने अपनी बाइक वापस चुरा ली'. इस पोस्ट को देख सोशल मीडिया पर ढेरों ऐसे यूजर्स ने कमेंट किया, जो कभी न कभी इस तरह की परिस्थिति से गुजर चुके हैं.
कई यूजर्स ने अपनी आप बीती शेयर की और बताया कि कैसे उन्हें उनकी चोरी में गई चीजें वापस मिली. एक यूजर ने लिखा, 'मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ, यह मेरा कैमरा था और एक बार जब मैंने पुष्टि कर दी कि यह मेरा है, तो मुझे बैंक में पुलिस से मिलना था, जहां मैं कैमरा खरीदने के लिए नकदी लेने के लिए रुक रहा था. उस गिरफ्तारी को देखकर बहुत संतोष हुआ'. वहीं एक यूजर ने बताया कि, 'आपके लिए अच्छा हैं. ठीक ऐसा ही हमनें तब किया था, जब हमारी बाइक चोरी हो गई थी! एक अच्छा एहसास.'
यहां देखें वीडियो- कियारा आडवाणी सेट के बाहर आईं नजर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं