विज्ञापन

गोल्ड से बने इस क्रिसमस ट्री ने बनाया रिकॉर्ड, 60 किलो से ज़्यादा सोने का किया गया इस्तेमाल, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

जर्मनी में सोने का इस्तेमाल करके क्रिसमस ट्री बनाया गया है. जिसकी कीमत सुनकर आप चौंक जाएंगे. ये ट्री 46 करोड़ रुपये का बना है.

गोल्ड से बने इस क्रिसमस ट्री ने बनाया रिकॉर्ड, 60 किलो से ज़्यादा सोने का किया गया इस्तेमाल, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
Christmas 2024: गोल्ड से बने इस क्रिसमस ट्री ने बनाया रिकॉर्ड, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Gold Christmas Tree: जर्मनी ने एक ऐसा क्रिसमस ट्री बनाया है जो दुनिया के सबसे महंगे क्रिसमस ट्री में से एक है, जिसकी कीमत 5.2 मिलियन यूरो (लगभग 46 करोड़ रुपये) है. यह सुनहरा नायाब ट्री म्यूनिख स्थित गोल्ड व्यापारी प्रो ऑरम द्वारा डिज़ाइन किया गया है और इसे 2,024 स्वर्ण वियना फिलहारमोनिक सिक्कों से बनाया गया है, जो दुनिया के शीर्ष बिकने वाले संग्रहणीय सिक्कों में से एक हैं.

60 किलो से ज्यादा सोने का किया इस्तेमाल
60 किलोग्राम से अधिक वजनी इस ट्री में पारंपरिक ट्री पर देखे जाने वाले तारे या फरिश्ते की जगह एक 24 कैरेट सोने का सिक्का लगाया गया है. प्रो ऑरम के प्रतिनिधि बेंजामिन सुम्मा ने बताया कि यह सोने का क्रिसमस ट्री एक उदाहरण है कि सोने जैसे कीमती धातु कितनी मूल्यवान हैं.

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, बेंजामिन ने कहा, "इस साल, हम बस यहां गोल्ड हाउस में एक बहुत ही विशेष क्रिसमस ट्री प्रदर्शित करना चाहते थे. सोना जब चाहे तब रीप्रोड्यूस नहीं किया जा सकता है और यह पीढ़ियों तक अपना मूल्य बनाए रखता है. सोने का क्रिसमस ट्री एक प्रभावशाली तरीके से कीमती धातु के समयहीन अर्थ को दर्शाता है." यह दिलचस्प है कि 10 फीट ऊंचा यह सोने का क्रिसमस ट्री कंपनी की 35वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बनाया गया है.

वायरल हो रहा है सोने का क्रिसमस ट्री 

कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, प्रो ऑरम ने ऑस्ट्रियन मिंट के साथ मिलकर सोने का क्रिसमस ट्री बनाया है, जो एक एक्रिलिक पिरामिड पर बनाया गया है और प्रत्येक एक औंस वजनी सोने को हाथ से रखा गया है. ऊपरी हिस्से में, एक 20 औंस सोने का फिलहारमोनिक सिक्का तारे के रूप में उपयोग किया गया है, पूरा ट्री एक प्लेटफॉर्म पर रखा गया है जो वियना म्यूजिकवेरिन के गोल्डन हॉल की तरह दिखता है. सोशल मीडिया पर इस ट्री की फूटोज खूब वायरल हो रही हैं. इसे लोग दूर दूर से देखने के लिए आ रहे हैं.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com