दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सितंबर 2024 में बेटी के पेरेंट्स बने हैं. कपल ने अपनी लिटिल एंजेल का नाम दुआ रखा, जिसे फैंस के साथ शेयर किया. इसी बीच दुआ के पहले क्रिसमस सेलिब्रेशन को दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम फैंस के साथ शेयर किया. शेयर की गई फोटो में खूबसूरती से सजाए गए क्रिसमस ट्री पर दीपिका पादुकोण ने ट्रांसपेरेंट बबल में लिखे नाम की झलक देखने को मिल रही है. फोटो में रणवीर, दीपिका और दुआ के नाम के अक्षर लिखा हुआ दिख रहा है.
लाल दिल और बुरी नजर वाले इमोजी के साथ दीपिका पादुकोण ने कैप्शन में लिखा, "मेरा दिल #आभार से भर गया है." इस पोस्ट में अपने पति रणवीर सिंह को भी एक्ट्रेस ने टैग किया. इस पोस्ट को देख सोशल मीडिया यूजर्स ने रिएक्शन दिया है.
एक फैन ने लिखा, "इस साल का ट्री खास है और तीन नामों से सजाया गया है. भगवान आप तीनों का भला करे." दूसरे यूजर ने लिखा, "यह क्रिसमस आपके लिए खास है, दीपिका. अपने छोटे परिवार के साथ इसका आनंद लें. भगवान ने आपको सबसे अच्छा उपहार दिया है." इसके अलावा फैंस ने दुआ का चेहरा दिखाने के लिए भी फैंस से गुजारिश की है.
बता दें, 6 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 2018 में इटली में शादी की. वहीं 8 सितंबर 2024 को कपल बेटी के पेरेंट्स बने. वहीं दीवाली के मौके पर एक खूबसूरत तस्वीर के साथ बेटी का नाम दुआ रखा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं