सौजन्य : यूट्यूब
नई दिल्ली:
क्या आपके वो वक्त याद है जब आप 4 वर्ष के थे? वो वक्त जब आप जमीन पर गिर कर अपने घुटनों में मामूल चोट आने पर भी रोने लगते थे?
अब कल्पना कीजिए कि आपकी उम्र 4 साल है और आपको एक ऐसे एयरोबेटिक प्लेन में बैठा दिया जाए और तमाम तरह के स्टंट किए जाएं जैसे बैरेल रोल्स और लूप्स, तब आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी?
ऐसी परिस्थिति में ज्यादातर 4 साल के बच्चे, यहां तक कि कुछ वयस्क भी मदद के लिए चिल्ला उठेंगे। लेकिन एक चार वर्षीय बच्ची को जब ऐसे ही प्लेन में बैठाकर स्टंट किए गए तो उसकी प्रतिक्रिया हैरान करने वाली थी।
डरना तो दूर, बच्ची जोर-जोर से हंसना शुरू कर देती है औ प्लेन उड़ा रहे अपने पिता से फिर से स्टंट करने को कहती है।
ये कहना गलत नहीं होगा कि ये लड़की उड़ने के लिए ही पैदा हुई है।
अब कल्पना कीजिए कि आपकी उम्र 4 साल है और आपको एक ऐसे एयरोबेटिक प्लेन में बैठा दिया जाए और तमाम तरह के स्टंट किए जाएं जैसे बैरेल रोल्स और लूप्स, तब आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी?
ऐसी परिस्थिति में ज्यादातर 4 साल के बच्चे, यहां तक कि कुछ वयस्क भी मदद के लिए चिल्ला उठेंगे। लेकिन एक चार वर्षीय बच्ची को जब ऐसे ही प्लेन में बैठाकर स्टंट किए गए तो उसकी प्रतिक्रिया हैरान करने वाली थी।
डरना तो दूर, बच्ची जोर-जोर से हंसना शुरू कर देती है औ प्लेन उड़ा रहे अपने पिता से फिर से स्टंट करने को कहती है।
ये कहना गलत नहीं होगा कि ये लड़की उड़ने के लिए ही पैदा हुई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं