
अनदाल की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
आपने माउथ आर्गन बजाने वाले एक से बढ़कर एक कलाकारों को देखा होगा. लेकिन इन दिनों एक हाथी इसी बजाकर काफी सुर्खियां बटोर रहा था. अनदाल नाम का यह हाथी अपने सूंड से ऐसे माउथ आर्गन बजाता है जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. इन दिनों अनदल का एक वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर खासा वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: ट्रेन आने से पहले बच्ची गिरी रेलवे ट्रैक पर, सीसीटीवी में कैद हुआ ये VIDEO
इस वीडियो के ट्विटर पर पोस्ट होने के महज दो घंटे के भीतर ही इसे 300 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया और 130 बार इस वीडियो को रीट्वीट किया गया.
अनदाल तमिलनाडु के एक मंदिर का हाथी है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से अनदाल अपनी सूंड में माउथ आर्गन को फंसाकर उसे बजा रहा है. कुछ सेकेंड्स माउथ आर्गन बजाने के बाद उसका महावत उससे वह यंत्र ले लेता है.
VIDEO: अपराध को धर्म से न जोड़ने की अपील.
इससे पहले भी ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं जिसमें अलग-अलग जानकारों के करतब देखे गए थे. सोशल साइट्स पर इस तरह के वीडियो का काफी सराहा जाता है.
यह भी पढ़ें: ट्रेन आने से पहले बच्ची गिरी रेलवे ट्रैक पर, सीसीटीवी में कैद हुआ ये VIDEO
इस वीडियो के ट्विटर पर पोस्ट होने के महज दो घंटे के भीतर ही इसे 300 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया और 130 बार इस वीडियो को रीट्वीट किया गया.
#WATCH: Elephant named Andaal plays mouth organ at temple elephants' rejuvenation camp in Coimbatore's Thekkampatti. #TamilNadu pic.twitter.com/APFnzQeOVc
— ANI (@ANI) February 18, 2018
अनदाल तमिलनाडु के एक मंदिर का हाथी है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से अनदाल अपनी सूंड में माउथ आर्गन को फंसाकर उसे बजा रहा है. कुछ सेकेंड्स माउथ आर्गन बजाने के बाद उसका महावत उससे वह यंत्र ले लेता है.
VIDEO: अपराध को धर्म से न जोड़ने की अपील.
इससे पहले भी ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं जिसमें अलग-अलग जानकारों के करतब देखे गए थे. सोशल साइट्स पर इस तरह के वीडियो का काफी सराहा जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं