नई दिल्ली:
पाकिस्तान में ईद के मुबारक मौके से पहले एक सॉफ्ट ड्रिंक निर्माता कंपनी ने लोगों को त्योहार मनाने का अनूठा आइडिया दिया है, ताकि खुशियां चारों तरफ फैलें। इस विज्ञापन के जरिये संदेश दिया गया है कि परिवार और दोस्तों के साथ मिल-बैठकर अच्छे भोजन का आनंद लेने के अलावा इन खुशियों को उनके साथ भी बांटा जाना चाहिए, जो हम सबकी तरह खुशनसीब नहीं हैं।
लोकप्रिय पाकिस्तानी अभिनेताओं से सजे इस विज्ञापन में दिखाया गया है कि लोग सॉफ्ट ड्रिंक की खाली बोतलें इकट्ठी कर रहे हैं और साथ ही त्योहार की तैयारियों में भी लगे हैं या घर पर चुपचाप भोजन कर रहे हैं। विज्ञापन में बैकग्राउंड में आबिदा परवीन का गाया 'नूर-एअज़ल, नूर-ए-खुदा' गीत बज रहा है, जो इसे अलग ही खूबसूरती देता है।
अब आप सोच रहे होंगे, उन खाली बोतलों को क्यों इकट्ठा किया गया, और उन बोतलों से खुशियां कैसे बांटी जा सकती हैं, तो आइए, देखिए यह वीडियो... हम सिर्फ इतना कहेंगे कि यह आपके अंतर्मन को भिगो देगा।
लोकप्रिय पाकिस्तानी अभिनेताओं से सजे इस विज्ञापन में दिखाया गया है कि लोग सॉफ्ट ड्रिंक की खाली बोतलें इकट्ठी कर रहे हैं और साथ ही त्योहार की तैयारियों में भी लगे हैं या घर पर चुपचाप भोजन कर रहे हैं। विज्ञापन में बैकग्राउंड में आबिदा परवीन का गाया 'नूर-एअज़ल, नूर-ए-खुदा' गीत बज रहा है, जो इसे अलग ही खूबसूरती देता है।
अब आप सोच रहे होंगे, उन खाली बोतलों को क्यों इकट्ठा किया गया, और उन बोतलों से खुशियां कैसे बांटी जा सकती हैं, तो आइए, देखिए यह वीडियो... हम सिर्फ इतना कहेंगे कि यह आपके अंतर्मन को भिगो देगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तानी विज्ञापन, सॉफ्ट ड्रिंक का विज्ञापन, पाकिस्तान में ईद, ईद पर विज्ञापन, रमजान का महीना, आबिदा परवीन, Eid Ad, Pakistani Advertisement, Soft Drink Ad, Eid In Pakistan