विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2021

स्विमिंग सीखने के लिए पहली बार पानी में उतरा Baby Seal, दिया ऐसा रिएक्शन, Video देख लोग बोले- Cute

इस वीडियो को पहली बार जापान के ओसाका एक्वेरियम कैयुकन (Osaka Aquarium Kaiyukan of Japan) ने मई में अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर साझा किया था, लेकिन अब  हाल ही के दिनों में ये तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो गया. 

स्विमिंग सीखने के लिए पहली बार पानी में उतरा Baby Seal, दिया ऐसा रिएक्शन, Video देख लोग बोले- Cute
स्विमिंग सीखने के लिए पहली बार पानी में उतरा Baby Seal.
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया (Social Video) पर कई क्यूट वीडियो वायरल रहते हैं, जो यकीनन आपका मूड बना देते हैं. जब आप एक थकान और तनाव भरे दिन के बाद अपने पसंदीदा जानवरों की क्यूट वीडियो (Animal's Cute Viral Video) देखते हैं तो यकीनन सुकून महसूस होता है. इंटरनेट पर इन दिनों एक बेबी सील (Baby Seal) का क्यूट वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें बेबी सील पहली बार स्विमिंग सीखने के लिए पानी में उतरा है. बेबी सील का पहली बार पानी से भरे पूल में उतरकर स्विमिंग करने का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. 

इस वीडियो को पहली बार जापान के ओसाका एक्वेरियम कैयुकन (Osaka Aquarium Kaiyukan of Japan) ने मई में अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर साझा किया था, लेकिन अब  हाल ही के दिनों में ये तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो गया. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक इंस्ट्रक्टर बेबी सील को पकड़े हुए है और वो धीरे-धीरे उसे पानी पूल में छोड़ता है. सील शुरू में बिल्कुल स्थिर रहता है, लेकिन फिर अपने इंस्ट्रक्टर को देखकर स्विमिंग करने के लिए धीरे-धीरे हाथ चलाने की कोशिश करता है. पानी में जाने के बाद सील को जैसे ही कॉन्फिडेंट आने लगता है तो वह तैरना शुरू कर देता है.

जिन लोगों ने भी यह वीडियो देखा है उनका मानना है कि सील का स्विमिंग करते हुए ये इंटरनेट पर वायरल सबसे क्यूट वीडियो में से एक है. 

अब पूर्व अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी रेक्स चैपमैन ने वीडियो की एक छोटी सी क्लिप शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "बेबी सील को पहली बार पानी में उतारा जा रहा है, यह सबसे प्यारी चीज़ है, जिसे आप आज देखेंगे..."


इस वीडियो को अब तक 2.7 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, "जिस तरह से वह अपने इंस्ट्रक्टर को आश्वासन के लिए देख रहा है, वह बहुत अच्छा है."

एक अन्य यूजर ने इंस्ट्रक्टर की तारीफ करते हुए लिखा, "मुझे नहीं लगता कि मैंने इससे पहले कभी पानी में बच्चे को इससे ज्यादा आराम से हैंडल करते हुए देखा है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com