सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में एक दादा अपने पोते की शादी में डांस करते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो नेपाल का है. बुजुर्ग शख्स ने शादी के समारोह में अपने डांस का प्रदर्शन किया, जहां कुछ मेहमानों ने भी उनके साथ डांस किया. वीडियो को एवरीथिंग अबाउट नेपाल (Nepal) के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया था और इसे 76 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में बुजुर्ग शख्स को एक नेपाली संगीत पर थिरकते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने अपनी उम्र की वजह से अपने पोते की शादी के उत्साह को कम नहीं होने दिया.
देखें Video:
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “जब प्यार का इजहार करने की बात आती है तो उम्र सिर्फ एक संख्या है! देखिए 96 साल के दादाजी अपने पोते की शादी में किस तरह डांस कर रहे हैं.” लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर बुजुर्ग की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- भगवान की उम्र लंबी करें. दूसरे ने लिखा- बेहद शानदार डांस.
VIRAL VIDEO: इंतज़ार से परेशान 'टर्मिनेटर' ने खुद ही कर डाली सड़क की मरम्मत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं