विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2012

चोर उड़ा ले गये हनुमानजी की गदा, मुकुट और छतरी

चोर उड़ा ले गये हनुमानजी की गदा, मुकुट और छतरी
सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ नैमिषारण्य के हनुमानगढ़ी मंदिर से बीती रात चोरों ने हनुमानजी की गदा, मुकुट और छतरी गायब कर दी।

जिला पुलिस ने सोमवार को बताया कि सुबह मंदिर का ताला खुलने पर हनुमानजी का चांदी का ग्यारह किलोग्राम वजनी गदा और 21 किलो वजनी छतरी गायब पायी गयी। चोर हनुमानजी का बेशकीमती मुकुट भी उड़ा ले गये।

मंदिर में लगभग 40 कर्मचारी हैं और महंत का कहना है कि चोरी में कर्मचारियों की भागीदारी की संभावना नहीं है। जिला पुलिस अधीक्षक अपर्णा एचएस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और चोरों का पता लगाया जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Thief Stole, Hanuman's Bludgeon, Crown, हनुमान जी की गदा चोरी, मंदिर में चोरी, सीतापुर के मंदिर में चोरी, Burglary In Temple