विज्ञापन

करोड़पति होने के बावजूद पुरानी कार चलाती और पुराने कपड़े पहनती हैं ये महिलाएं, राशन में भी करती हैं कटौती, बेहद खास है वजह

कुछ ऐसे लोग भी हैं जो सक्षम होने के बावजूद एक साधारण जीवन जीने की सलाह देते हैं और खुद भी इसे फॉलो करते हैं. ये करोड़पति फिजूलखर्ची वाली जीवनशैली को छोड़ रहे हैं.

करोड़पति होने के बावजूद पुरानी कार चलाती और पुराने कपड़े पहनती हैं ये महिलाएं, राशन में भी करती हैं कटौती, बेहद खास है वजह
करोड़ों का है नेटवर्थ फिर भी बेहद आम जिंदगी जीती हैं ये महिला

सोशल मीडिया के बढ़ते दौर में इंफ्लुएंसर्स एक ऐसी लाइफस्टाइल की झलक दिखाते हैं जो बेहद लग्जरी से भरी होती है. महंगे-महंगे कपड़ों से लेकर गाड़ियों और दूसरी महंगी चीजों तक की शॉपिंग के लिए ये लोग बस कुछ मिनटों का समय लेते हैं. हालांकि इस लाइफस्टाइल के विपरीत कुछ ऐसे लोग भी हैं जो सक्षम होने के बावजूद एक साधारण जीवन जीने की सलाह देते हैं और खुद भी इसे फॉलो करते हैं. ये करोड़पति फिजूलखर्ची वाली जीवनशैली को छोड़ रहे हैं और आम लोगों की तरह जीने की कोशिश करते हैं.

मिसाल हैं शांग सावेद्रा

उद्यमी शांग सावेद्रा, हार्वर्ड ग्रेजुएट और पर्सनल फाइनेंस ब्लॉगर, अपनी मल्टी-मिलियन डॉलर की नेटवर्थ के बावजूद एक बहुत ही साधारण लाइफस्टाइल जीती हैं. फॉर्च्यून के अनुसार, सावेद्रा और उनके पति लॉस एंजिल्स में चार बेडरूम के किराए के घर में रहते हैं, एक 16 साल पुरानी सेकेंड हैंड कार शेयर करते हैं और अक्सर किराने की खरीदारी के दौरान फ्रोजन फूड्स खरीदते हैं.

उनके बच्चे साधारण कपड़े पहनते हैं और फेसबुक मार्केटप्लेस से खरीदे गए खिलौनों से खेलते हैं. दंपति अपने बच्चों की शिक्षा, रियल एस्टेट निवेश और दान जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ही खर्च को प्राथमिकता देते हैं. उनके बच्चे निजी स्कूल में पढ़ते हैं, सावेद्रा न्यूयॉर्क में संपत्ति की मालिक हैं, और वे सक्रिय रूप से धर्मार्थ कार्यों का समर्थन करते हैं.

सावेद्रा ने फॉर्च्यून को बताया, "बेशक, मैं अभी भी विलासिता की वस्तुओं और अनुभवों से आकर्षित होती हूं, और कभी-कभी हम एक फैंसी डेट नाइट का आनंद लेते हैं. लेकिन यह समझना कि आप कुछ क्यों चाहते हैं, अक्सर आपके जीवन के अधूरे हिस्से से जुड़ी एक मनोवैज्ञानिक ज़रूरत को प्रकट करता है."

एनी कोल बनीं उदाहरण

इसी तरह, एनी कोल, एक रिसर्चर और पर्सनल फाइनेंस कोच जो महिलाओं को मनी मैनेजमेंट करने में मदद करती हैं, ने एक मिनिमल लाइफस्टाइल को बनाए रखते हुए $1 मिलियन से अधिक की संपत्ति बनाई है. वह केवल $4,000 प्रति माह खर्च करती है, उसने सालों पहले अपनी कार बेच दी थी, पैसे बचाने के लिए वीकली मील बनाती है, और अपने बाल भी कटवाती है.

कोल साल में केवल तीन बार कपड़े खरीदती हैं, सेकंडहैंड आइटम चुनती है और लंबी पैदल यात्रा और तैराकी जैसी मुफ़्त एक्टिविटीज पर केंद्रित छुट्टियों का आनंद लेती है. यात्रा करते समय, वह और उनके पति उड़ानों के लिए मुफ़्त एयर मील पर निर्भर रहते हैं.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com