
कार के अंदर बैठा हुआ था सांप, मालिक ने जैसे ही देखा तो घबरा गया.
नई दिल्ली:
सोचिए अगर आप अपनी कार के पास वापस लौटें और कार की विंडशील्ड पर लेटर लिखा मिले कि ''सावधान रहिए, आपकी कार के आगे के लेफ्ट टायर में सांप है.'' ऐसा ही हुआ माइकल गारबट के साथ जब वो अपनी कार के पास लौटे. उनकी गाड़ी सिडनी के कुरनल स्केट पार्क में खड़ी थी. उन्होंने अपना कार का बोनट खोला तो वो वहीं बेठा था. Sydney Morning Herald को इस स्कूल टीचर ने बताया- ''मैं वाकई देखकर हैरान रह गया था. मुझे पता था कि वो बोनस के पास ही बैठा है. अगर मैं अपना हाथ अंदर डालता तो जरूर वो मुझे कांट लेता.''
शर्मनाक! बॉल लगने के बाद तड़प रहा था बल्लेबाज, फील्डर ने किया कुछ ऐसा
सांप काफी विषैला था. ऐसे में उन्होंने गूगल की मदद से नजदीकी सांप पकड़ने वाले को कॉल किया जो तुरंत वहां पहुंच गया. माइकल गारबट ने कहा- ''जब पकड़ने वाले पहुंचे तो सांप इंजन के पास बैठा था. सांप पकड़ने वाले हुक को वो काटने की कोशिश कर रहा था. लेकिन पकड़ने वाले ने हांथ से पकड़कर उसे डब्बे में बंद कर लिया. एंड्रयू मेलरोज ने इस सांप को पकड़ा, जो शायर स्नेक कैचर्स में काम करता है.
जब दुल्हन ने शादी के वक्त डांस करते हुए दिया बच्चे को जन्म, जानें फिर क्या हुआ
स्नेक कैचर्स के पेज ने रेस्क्यू की तस्वीरें फेसबुक पर अपलोड की हैं. एंड्रयू मेलरोज ने 9News को बताया- ''ये सांप सिडनी एरिया में सबसे कॉमन हैं. सांप काफी डरा हुआ था. ऐसे में उसे कार में छिपने की अच्छी जगह मिल गई थी. ऐसे में किसी को भी रिस्क नहीं लेना चाहिए. किसी पेशेवर सांप पकड़ने वाले को बुलाने में ही समझदारी है.''
शर्मनाक! बॉल लगने के बाद तड़प रहा था बल्लेबाज, फील्डर ने किया कुछ ऐसा
सांप काफी विषैला था. ऐसे में उन्होंने गूगल की मदद से नजदीकी सांप पकड़ने वाले को कॉल किया जो तुरंत वहां पहुंच गया. माइकल गारबट ने कहा- ''जब पकड़ने वाले पहुंचे तो सांप इंजन के पास बैठा था. सांप पकड़ने वाले हुक को वो काटने की कोशिश कर रहा था. लेकिन पकड़ने वाले ने हांथ से पकड़कर उसे डब्बे में बंद कर लिया. एंड्रयू मेलरोज ने इस सांप को पकड़ा, जो शायर स्नेक कैचर्स में काम करता है.
जब दुल्हन ने शादी के वक्त डांस करते हुए दिया बच्चे को जन्म, जानें फिर क्या हुआ
स्नेक कैचर्स के पेज ने रेस्क्यू की तस्वीरें फेसबुक पर अपलोड की हैं. एंड्रयू मेलरोज ने 9News को बताया- ''ये सांप सिडनी एरिया में सबसे कॉमन हैं. सांप काफी डरा हुआ था. ऐसे में उसे कार में छिपने की अच्छी जगह मिल गई थी. ऐसे में किसी को भी रिस्क नहीं लेना चाहिए. किसी पेशेवर सांप पकड़ने वाले को बुलाने में ही समझदारी है.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं