
कई मौके पर देखा गया है कि इंसान सही-ग़लत (Trending Story) की पहचान करना भूल जाता है. अक्सर ऐसा होता भी है कि ग़लतफहमी के कारण लोगों को कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अभी अमेरिका (American News) में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है. दरअसल, हुआ ये कि एक महिला को चर्च के पादरी (Pop News) ने बाहर निकाल दिया. महिला की ग़लती बस इतनी थी कि वो धनिया लेकर प्रार्थना करने गई थी, जिसे पादरी ने गांजा समझ लिया, महिला बार-बार समझाते रही कि ये धनिया है, गांजा नहीं. मगर पादरी नहीं माना.
dailystar.co.uk की एक ख़बर के मुताबिक, ये पूरा मामला 14 नवंबर का बताया जा रहा है. जहां एक महिला चर्च से बाहर निकाल दिया गया. महिला की ग़लती बस इतनी थी कि वो चर्च में धनिया के पत्ते लेकर चली गई थी. बाहर निकलने के बाद महिला चर्च के बाहर रोती रही, मगर चर्च में घुसने नहीं दिया गया.
महिला का नाम अश्ली है. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो टिकटॉक पर भी शेयर हुआ है, जो काफी वायरल हुआ है. वो महिला बार-बार अपनी बेगुनाही दोहरा रही थी, मगर उसकी बात किसी ने नहीं सुनी. अश्ली बार-बार पादरी से निवेदन करती रही कि वो ड्रग्स नहीं धनिया है, मगर पादरी ने चर्च के अंदर नहीं आने दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं