विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2020

पैर फिसला और गहरे कुएं में जाकर गिर गया हाथी, गांव वालों ने ऐसे निकाला बाहर... देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों कुएं में गिरा हाथी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर येदुकोंदालु वी ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से शेयर किया है.

पैर फिसला और गहरे कुएं में जाकर गिर गया हाथी, गांव वालों ने ऐसे निकाला बाहर... देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों कुआ में गिरा हाथी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर येदुकोंदालु वी ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हाथी कुंए में गिर जाता है और वह अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा है बाहर निकलने का लेकिन वह बार-बार असफल हो जाता है. यह वीडियो मलई महादेश्वरा वन्यजीव अभयारण्य की है. रिपोर्ट के मुताबिक जब वहां के फॉरेस्ट ऑफिसर को हाथी की कुंए में गिरने की जानकारी मिली तब उन्होंने बिना समय गवाए क्रेन भेजी और फिर इसके जरिए हाथी को बाहर निकाला. हाथी को कुंए से निकालने के पहले कुंए के आसपास की मिट्टी को साफ किया गया ताकि हाथी को बाहर निकलने में किसी तरह की मुश्किल का सामना न करना पड़ा.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है. इस वीडियो को अबतक 4 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है. साथ ही लोग इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि कोरोनावायरस के खौफ के बीच इस तरह का वीडियो दिखाने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया.

कुछ लोगों ने सलाह देते हुए कहा कि इस कुआ को मरम्मत की  जरूरत है. बताते चले कि यह मलई महादेश्वरा वन्यजीव अभयारण्य 2013 में स्थापित किया गया था. यह हाथी, तेंदुआ और हिरणों के अलावा कई जानवरों का घर माना जाता है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com