विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2018

इस भैंसे की कीमत सुनकर हो जाएंगे हैरान, सीमेन से ही हर साल की कमाई 80 लाख रुपये!

पांच फ़ीट 9 इंच ऊंचा और 8 फ़ीट लंबा युवराज नाम का भैंसा रायपुर के राष्ट्रीय कृषि मेले में सभी के आकर्षण का केंद्र

इस भैंसे की कीमत सुनकर हो जाएंगे हैरान, सीमेन से ही हर साल की कमाई 80 लाख रुपये!
रायपुर में राष्ट्रीय कृषि मेले में विशालकाय भैंसा युवराज सभी के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
रायपुर: रायपुर में आयोजित 5 दिवसीय राष्ट्रीय कृषि मेले में एक भैंसा सभी के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. हरियाणा से आए इस भैंसे को भैंसों का सरताज भी कहा जा सकता है. पांच फ़ीट 9 इंच ऊंचे और 8 फ़ीट लंबे युवराज नाम के इस भैंसे की कीमत 9 करोड़ रुपये से भी अधिक है.

युवराज के मालिक का नाम करमवीर है, जो कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाले हैं. करमवीर की मानें तो युवराज अब तक देश में भैंसों की 26 से अधिक प्रतियोगिताएं जीत चुके हैं और इस भैंसे के बच्चों की देश भर मे बड़ी डिमांड है. इतना ही नही करमवीर युवराज के सीमेन से ही हर साल करीब 80 लाख रुपये की कमाई कर लेते हैं.

VIDEO : पंजाब का भैंसा सवा करोड़ का

हालांकि युवराज के नखरे भी कुछ कम नही हैं. उसे हर दिन 20 लीटर दूध के साथ फल और अन्य खाद्य पदार्थ दिए जाते हैं. युवराज की देखरेख में ही हर दिन करीब तीन हजार रुपये खर्च होते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com