विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2021

इंटरनेट पर वायरल हो रही इस अनोखे पक्षी की फोटो, IPS बोला- ‘मूंछे हों तो इसके जैसी...’

एक विचित्र पक्षी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.हाल ही में आईपीएस अफसर दीपांशु काबरा ने एक बेहद अनोखे पक्षी की फोटो शेयर की है. दीपांशु काबरा ने जिस चिड़िया की फोटो शेयर की है, उसे इंका टर्न (Inca Tern) कहा जाता है.

इंटरनेट पर वायरल हो रही इस अनोखे पक्षी की फोटो, IPS बोला- ‘मूंछे हों तो इसके जैसी...’
इंटरनेट पर वायरल हो रही इस अनोखे पक्षी की फोटो, IPS बोला- ‘मूंछे हों तो इसके जैसी...’

सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार वीडियोज और फोटोज वायरल होते रहते हैं. कई बार हमें इंटरनेट पर कुछ बेहद अनोखे पशु- पक्षियों भी देखने को मिल जाते हैं. उनमें से काफी पशु-पक्षी इतने खूबसूरत होते हैं कि उन पर से नजर हटाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे ही एक विचित्र पक्षी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

आप सभी अमिताभ बच्चन की फिल्म का एक डायलॉग तो सुना ही होगा ‘मूंछे हों तो नत्थू लाल जैसी'… लेकिन अब लगता है कि इसे बदलकर कहना पड़ेगा ‘मूंछे हों तो इस चिड़िया जैसी'. जी हां, चिड़िया की मूंछें. हाल ही में आईपीएस अफसर दीपांशु काबरा ने एक बेहद अनोखे पक्षी की फोटो शेयर की है. दीपांशु काबरा ने जिस चिड़िया की फोटो शेयर की है, उसे इंका टर्न (Inca Tern) कहा जाता है. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मूंछे हों तो...'

देखें Photos: 

लोग सोशल मीडिया पर इसकी फोटो देखकर हैरान हैं. किसी को यह कार्टून कैरेक्टर लग रही है तो किसी को एनिमेटेड करैक्टर. लेकिन यह चिड़िया असली है. डार्क ग्रे कलर की इस चिड़िया की लाल चोंच, लाल पैर और सफेद मूंछें देखने लायक हैं. यह इतनी खूबसूरत है कि इससे नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है. यह पक्षी देखने में काफी अनोखा है. बता दें कि इंका टर्न बेसिकली पेरू (Peru) और चिली (Chile) के तटों पर पाई जाती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com