
एक पिल्म में एक डायलॉग था. अभिनेता कहता है कि मूंछे हो तो नत्थुलाल जैसी वर्ना ना हो. ख़ैर, आज की स्टोरी में मूछों पर तो बात नहीं होगी, मगर दाढ़ी पर ज़रूर बात होगी. अमेरिका के रहने वाले शख्स ने दाढ़ी की मदद से विश्व रिकॉर्ड बना दिया. ख़बर के मुताबिक, शख्स ने अपनी दाढ़ी में 710 क्रिसमस की घंटी लटकाकर इतिहास रच दिया है. सोशल मीडिया पर इस खबर को जानने के बाद लोग पूरी तरह से हैरान हो गए हैं.
जॉस स्ट्रैसर नाम के शख्स ने यह अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इस शख्स का नाम दर्ज हो चुका है. इस शख्स ने अपनी छुट्टियों के दौरान यह कारनामा किया है. सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है कि कैसे वो घंटियों को अपनी दाढ़ी पर लगा रहा है.
इस शख्स का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रंग-बिरंगी घंटियों को अपनी दाढ़ी पर लटकाकर शख्स खुश हो रहा है. यह रिकॉर्ड सभी के लिए अनोखा है. इस रिकॉर्ड को जानने के बाद लोग सोशल मीडिया पर काफी कमेंट कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं