Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर हमें कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखते ही हम बेहद भावुक हो जाते हैं. अभी हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी बच्ची एक असहाय बुजुर्ग को अपने हाथों से पानी पिला रही है. यह वीडियो बहुत ही प्यारा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से दंग हो रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
देखें वायरल वीडियो
The most beautiful legacy you can leave your children is values that cannot be measured by money... 👏 pic.twitter.com/xLHwUXNTJ2
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) April 11, 2023
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बच्ची सड़क के किनारे बैठे असहाय बुजुर्ग को पानी पिला रही है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग बहुत ही ज्यादा खुश हो रहे हैं. इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक कैप्शन भी लिखा गया है. कैप्शन में यूज़र ने लिखा है- इस खूबसूरत और प्यारे भाव को हमेशा जोड़ कर रखना चाहिए.
हमारे बच्चे के अंदर ये भावना किसी भी पैसे से ज्यादा अधिक है. इस वीडियो को 99 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इससे ख़ूबसूरत वीडियो मैंने नहीं देखा है. यह बेहद प्यारा और सुंदर वीडियो है. ऐसे वीडियो को देखकर दिल गदगद हो जाता है. इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इंटरनेट पर इस तरह के वीडियो को देखने के बाद मैं भावुक हो जाता हूं.
इस वीडियो को भी देखें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं