
पिता एक स्तंभ होते हैं. अपने बच्चों के लिए वो जीतोड़ मेहनत करते हैं. दुनिया के सभी पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे पढ़ाई करें और अपने जीवन में बेहतरीन कार्य करें. कुछ बच्चे इस बात को समझते हैं इसलिए मेहत करते हैं वहीं कुछ बच्चे हमेशा मस्ती करते हैं. हम सभी जानते हैं कि जापान एक ऐसा देश है जो शिक्षा पर बहुत ही ज्यादा ध्यान देता है. वहां बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिया जाता है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक क्लास में बच्चों को उनके पिता का वीडियो दिखाया जा रहा है.
देखें वीडियो
*जापान* में बच्चों को उनके माता-पिता के वीडियो दिखाए जा रहे हैं,ताकि वे समझ पाए कि उनके माता-पिता खून पसीना एक कर उन्हें पढ़ा रहे हैं वह समय बर्बाद ना करें और वह मेहनत से पढ़ाई करे,
— Dr Vikas Kumar (@drvknarayan) December 15, 2022
यह वीडियो इसलिए शेयर कर रहा हूं ताकि बच्चों और को पढ़ाई और मां बाप बलिदान का महत्व समझ आये pic.twitter.com/kdfjrfaOCd
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे क्लास में बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया जा रहा है. स्कूल के तरफ से बच्चों को पिता का वीडियो का वीडियो दिखाया जा रहा है. इश वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पिता दिन भर मेहनत- मज़दूरी करते हैं और अपने बच्चों का ख्याल रखते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद क्लास के सभी बच्चों के आंखों में आंसू आ जाते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है. इसे @drvknarayan नाम के यूज़र ने शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को 20 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत प्यारा वीडियो है. जापान में बच्चों को इसी तरह से सिखाया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं