कहते हैं वही इंसान सच्चा होता है जो दूसरों के दुखों को समझे. यूं तो सोळ मीडिया पर तमाम वायरल वीडियो देखने को मिल जाते हैं, मगर कुछ वीडियो हमें ज़िंदगी का मक़सद सीखा जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो मे देखा जा सकता है कि एक कुत्ता नदी के बीच बाढ़ के पानी में फंसा हुआ है. वहां से निकलना उसके लिए नामुमकीन है. तभी एक शख्स रस्सी के सहारे नीचे जाता है और कुत्ते को बचा लेता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को भावुक कर रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग दंग हो गए हैं.
देखें वीडियो
आपकी डिग्री सिर्फ़ एक कागज का टुकड़ा है
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) December 15, 2022
आपकी असली शिक्षा आपके व्यवहार से दिखती है
🙏❤️👏 pic.twitter.com/Ngsc0tqSt8
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स एक कुत्ते को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा देता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से हैरान हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता नदी के किनारे फंसा हुआ है. बाढ़ के कारण वो जाने में या तैरने में सक्षम नहीं है. तभी वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स रस्सी के सहारे कुत्ते को भरोसा दिलाता है कि वो उसे बचाने ही आया है. कुत्ता भी उस शख्स पर भरोसा करता है और पानी में कूद जाता है. बड़ी मशक्कत के बाद कुत्ते को बचा लिया जाता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग इसपर कमेंट कर रहे हैं.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पोस्ट किया गया है. जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग इसपर कमेंट कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं