
सोशल मीडिया एक ऐसी दुनिया है, जहां रोज़ कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है. आज भी एक क्यूट वीडियो वायरल हुआ है.इस वीडियो को देखने के बाद आपकी भी हंसी छूट जाएगी. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक क्यूट डॉग बड़े ही शातिर तरीके से हड्डी चुरा रहा है.
he's stealing his brother's bone while he's asleep 😂
— Humor And Animals (@humorandanimals) October 12, 2021
(jukin media) pic.twitter.com/RNwDyw1Xqv
यूं तो कुत्तों की गिनती दुनिया के सबसे समझदार जानवरों में होते हैं. कई लोग घर की रखवाली करने के लिए कुत्ते को रखते है, लेकिन क्या हो अगर कुत्ता ही चोरी करने लग जाए तो क्या होगा? इन दिनों भी इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि घर एक कुत्ता आराम से सो रहा होता है और उसके पास हड्डी रखी होती है लेकिन तभी एक कुत्ता आता है और मौका देखकर उसके पास रखी हड्डी को चुरा लेता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं