विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2021

किनारे पर बैठी Shark को निगल गया मगरमच्छ, अचानक पानी से निकला और ऐसे बनाया शिकार - देखें Video

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें किनारे पर बैठी एक शार्क (shark) को (crocodile) मगरमच्छ अपना शिकार बना लेता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया (Australia) का है.

किनारे पर बैठी Shark को निगल गया मगरमच्छ, अचानक पानी से निकला और ऐसे बनाया शिकार - देखें Video
किनारे पर बैठी Shark को निगल गया मगरमच्छ, अचानक पानी से निकला और ऐसे बनाया शिकार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें किनारे पर बैठी एक शार्क (shark) को (crocodile) मगरमच्छ निगल जाता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया (Australia) का है. जहां समुद्र से एक विशालकाय मगरमच्छ अचानक निकलता है और वहीं किनारे पर बैठी शार्क को बड़े आराम से अपना शिकार बना लेता है. NZ Herald के मुताबिक, Yvonne Palmer इस रविवार को सुदूर उत्तर क्वींसलैंड के कैसोवेरी तट पर समुद्र तट से मछली पकड़ रही थी, जब उन्होंने एक छोटी शार्क के जोड़े को अपने कैमरे में कैद किया.

पामर ने कहा, कि वह शार्क को समुद्र में वापस छोड़ने के बारे में सोच रही थी. जब 13 फुट के खारे पानी के मगरमच्छ ने उन्हें देखा और उन्हें अपना भोजन बनाने का फैसला किया. उसने कहा, "मैंने अभी एक शार्क को पकड़ा था, जिसे मैं पानी में वापस नहीं छोड़ सकती थी क्योंकि यह मगरमच्छ आ रहा था और अब वह इसे खाने जा रहा है."

पामर द्वारा साझा किए गए फुटेज में आप देख सकते हैं कैसे मगरमच्छ पानी से बाहर निकलता है और किनारे पर बैठी दो शार्क में से एक को अपना शिकार बना लेता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. बहुत से लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है. यह वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अबतक हजारों बार देखा जा चुका है.

देखें Video:

एक फेसबुक यूजर ने लिखा, "मुझे समझ नहीं आता कि ये लोग मगरमच्छों से भरे होने के बावजूद पानी के किनारे पर क्यों खड़े होते हैं."

समाचार वेबसाइट पर्थ नाउ के अनुसार, वीडियो बताता है कि ऑस्ट्रेलिया के सुदूर उत्तर क्वींसलैंड क्षेत्र में मछली पकड़ने पर प्रतिबंध क्यों लगाया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद एक नई चेतावनी जारी की गई है, ऑस्ट्रेलिया में समुद्र तट पर जाने वालों की याद दिलाते हुए कि मगरमच्छों को खिलाना अवैध है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
तगड़ा जुगाड़ लगाकर एक कनेक्शन पर लगा दिए दो-दो पंखे, करामात देख लोग बोले- एक इंजीनियर को कभी चैलेंज मत करो
किनारे पर बैठी Shark को निगल गया मगरमच्छ, अचानक पानी से निकला और ऐसे बनाया शिकार - देखें Video
लंदन में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है ये एशियन लैंग्वेज, टॉप 10 विदेशी भाषा में 6 नॉन-यूरोपीय शामिल
Next Article
लंदन में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है ये एशियन लैंग्वेज, टॉप 10 विदेशी भाषा में 6 नॉन-यूरोपीय शामिल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com