दुनिया में भारतीय फिल्मों की लोकप्रियता काफी बढ़ी है. फिल्म RRR की आपार सफलता के बाद इसके कई गाने लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. नाटू-नाटू गाने ने तो एक अलग ही विश्व रिकॉर्ड कायम कर लिया है. इस गाने पर अमेरिका से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक के लोगों ने डांस किया है. सोशल मीडिया पर कई लोगों के वीडियो देखने को मिलते भी रहते हैं. अभी हाल ही में एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि WWE के रेसलर इस गाने पर जमकर डांस कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट कर रहे हैं.
देखें वीडियो
WWE Superstar Dancing on Oscar Winning Song 'Naatu Naatu'pic.twitter.com/6nGDOqxvYf
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) December 13, 2023
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रेसलर जमकर डांस कर रहे हैं. कई रेसलर इस गाने पर एक साथ मिलकर कोहराम मचा रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग कमेंट कर रहे हैं.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है. RVCJ_FB नाम के ट्विटर यूज़र हैंडल द्वारा इस गाने को शेयर किया गया है. इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इस गाने ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- भारतीय गाने पर विदेशियों का डांस देखकर दिल खुश हुआ.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं