विज्ञापन

साउथ के इस एक्टर ने रचा इतिहास! बने फ्रंट रो से WWE लाइव देखने और रेसलमेनिया में होने वाले पहले सेलेब्रिटी  

नेटफ्लिक्स ने इस वीकेंड पर रेसलमेनिया 41 में लाइव फैन स्क्रीनिंग के साथ भारत के WWE फैंस को ग्लोबल लेवल पर पहुंचाया है. 

साउथ के इस एक्टर ने रचा इतिहास! बने फ्रंट रो से WWE लाइव देखने और रेसलमेनिया में होने वाले पहले सेलेब्रिटी  
राणा दग्गुबाती ने रेसलमेनिया 41 में पहली पंक्ति में रचा इतिहास
नई दिल्ली:

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे WWE के साथ भारत के लिए यह एक ऐतिहासिक वीकेंड था. आजीवन WWE के फैन रहे नेटफ्लिक्स की हिट सीरीज राणा नायडू के एक्टर राणा दग्गुबाती ने रेसलमेनिया में आमंत्रित होने वाले और फ्रंट लाइन से मैच देखने वाले पहले भारतीय सेलिब्रिटी के रूप में इतिहास रच दिया है. उन्हें एक विशेष शाउटआउट दिया गया, जिसे दुनिया भर के लाखों WWE फैंस ने लाइव स्ट्रीम किया. बता दें कि नेटफ्लिक्स इंडिया की सबसे बड़ी एक्शन ड्रामा सीरीज़ - 'राणा नायडू' का सीजन 2 जल्द ही आ रहा है.

लास वेगास के हाई रोलर्स शहर में आयोजित, रेसलमेनिया 41 सिर्फ इन-रिंग एक्शन नहीं बल्कि फैंस, कम्युनिटी और ग्लोबल कनेक्शन का जश्न था. इस कार्यक्रम में राणा की मौजूदगी ने दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले और पसंदीदा खेल मनोरंजन कार्यक्रमों में से एक में भारतीय प्रतिनिधित्व के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण पेश किया. 

 WWE अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग कर रहा है, और राणा नायडू पहले से ही फैंस की पसंदीदा नेटफ्लिक्स सीरीज है, जिसका मचअवेटेड सीजन 2 आने को तैयार है. यह क्रॉसओवर पल भारत में फैंस के लिए पावरहाउस मनोरंजन लाने के लिए नेटफ्लिक्स की प्रतिबद्धता को उजागर करता है.

लास वेगास में राणा दग्गुबाती ने कहा, "रेसलमेनिया 41 में होना एक अवास्तविक अनुभव है - WWE हमारे सभी बचपन का हिस्सा रहा है. अब, इसे लाइव देखना और वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम होना, विशेष रूप से WWE और राणा नायडू दोनों के नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के साथ, एक पूर्ण-सर्कल पल की तरह लगता है." देखते रहिए - क्योंकि चाहे वह रेसलमेनिया की हाई ऑक्टेन रोड हो या राणा नायडू की तबाही, नेटफ्लिक्स पर एक्शन कभी नहीं रुकता. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: