रील के इस जमाने में आज लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. कई बार तो कुछ ऐसी अजीबोगरीब हरकतें तक कर देते हैं, जिन्हें देखने के बाद लोग हक्के-बक्के तक रह जाते हैं. हाल ही में कुछ ऐसा ही नजारा लोगों को चौंका रहा है, जिसे देखकर शायद आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे. आपने आजतक रेल की पटरियों पर ट्रेन को खूब दौड़ते देखा होगा, लेकिन हाल ही में एक शख्स ने रेलवे ट्रैक पर महिंद्रा थार (कार) ही दौड़ा दी, जिसके बाद पुलिस ने शख्स की पूरी टशनबाजी निकाल दी. बताया जा रहा है कि, शख्स नशे में धुत था और सोशल मीडिया के लिए एक रील शूट करने के चक्कर में थार गाड़ी सीधे रेलवे ट्रैक पर ही चढ़ा दी, जिसके कारण गाड़ी पटरियों के बीच ही फंस गई. खलबली तो तब मची.... जब इसी ट्रैक पर एक मालगाड़ी आ धमकी. वो तो गनीमत रही कि लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को समय रहते रोक लिया, जो एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती थी.
रील बनाने के चक्कर में रेलवे ट्रैक पर स्टंट
यह घटना जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में स्थित सिंवार गांव की बताई जा रही है. जहां सिंवार गौशाला के पास नशे में धुत कार सवार की हरकत ने सभी के होश उड़ा दिए. बताया जा रहा है कि, ट्रैक पर फंसी कार को कड़ी मश्क्कत के बाद निकाला गया. मामला बीते सोमवार का बताया जा रहा है.
यहां देखें वीडियो
रील बनाने के चक्कर में रेलवे ट्रैक पर ले पहुंचा थार
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) November 12, 2024
राजस्थान के जयपुर में एक युवक रील बनाने के चक्कर में थार गाड़ी लेकर रेलवे ट्रैक पर आ गया. जिस दौरान रेलवे ट्रैक पर गाड़ी फंस गई. उस वक्त रेलवे ट्रैक पर एक मालगाड़ी आ रही थी. लेकिन लोको पायलट ने बड़ी सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को… pic.twitter.com/chonnqjUN1
टल गई बड़ी दुर्घटना
कहा जा रहा है कि, जब कार को ट्रैक से निकालने की कोशिश की जा रही थी, तब कार चालक ने भागने की कोशिश करते हुए रास्ते में दो-तीन जगहों पर लोगों को टक्कर भी मारी, जिससे भगदड़ मच गई. इस दौरान पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया और कार भी जब्त कर ली. यह पहली बार नहीं है जब लोग रेलवे ट्रैक पर रील शूट करते दिखे हों. वीडियो रिकॉर्ड करते समय ट्रेन की चपेट में आने से देश भर में कई लोग मारे गए हैं या गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं