पानी देखने में भले ही हल्का लगता हो, लेकिन पानी की ताकत का अंदाजा लगाना मुश्किल है. पानी की ताकत के आगे बड़े से बड़े पहाड़ तक गिर जाते हैं. हाल ही वायरल इस वीडियो में भयंकर बारिश के चलते स्पेन के एक शहर में पानी भर गया और एक अच्छी खासी कार माचिस की डिब्बी की तरह बह गई. कार का मालिक कार को बारिश में चलाने की कोशिश करने की कोशिश करता रह गया, लेकिन भारी बारिश के बहते पानी के प्रेशर के चलते कार उसके कंट्रोल से बाहर होकर पानी के साथ बह गई. वीडियो को चार लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं औऱ इसे देखने वालो तादाद तेजी से बढ़ रही है. कहा जा रहा है कि, इस कार के अलावा भी कई वाहन इस बाढ़ के पानी में बह गए हैं.
यहां देखें वीडियो
⚠️ Tremendas las imágenes que nos llegan de #MolinadeSegura donde la tormenta ha dejado cantidades espectaculares en zonas cercanas ‼️
— AMETSE (@MeteoSE) May 25, 2023
Precipitaciones más importantes
87.9 mm La Alcayna (en 1 hora)
87.4 mm La Espada
76 mm Los Valientes
???? Autor desconocido/a pic.twitter.com/UAGKykxbvt
पानी में ऐसे बह गई कार
इस वीडियो को एमेस्टे नाम के यूजर ने ट्विटर पर पोस्ट किया है. बताया जा रहा है कि, वीडियो स्पेन के किसी निचले इलाके का है, जहां तेज बारिश के चलते शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए. ऐसे में किसी शख्स ने कार चलाने की कोशिश की, लेकिन उसकी सारी कोशिशें पानी के आगे फेल हो गईं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कैसे लाल रंग की कार पानी के साथ बही जा रही है. किसी व्यक्ति ने अपने घर की खिड़की से बहती कार का वीडियो बना लिया. बताया जा रहा है कि, कार कई मीटर पानी के साथ बह गई. हालांकि, उसका मालिक इसे मैनेज कर पाया, ये पता नहीं चल पाया है, लेकिन वीडियो काफी देखा और शेयर किया जा रहा है.
पानी ने ऐसे मचाई तबाही
पिछले दिनों स्पेन में राजधानी मेड्रिड समेत कई इलाकों में तेज बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति बन गई, जिससे जनजीवन बिल्कुल रूक सा गया. यहां कई इलाकों में कमर के ऊपर तक पानी इकट्ठा हो गया और लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हो गए. बेसमेंट डूब गए, पार्क और गलियां तक पानी में डूब गई और संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा.
ये भी देखें- IIFA 2023 में जरा हटके जरा बचके स्टार्स सारा अली खान और विक्की कौशल साथ नजर आए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं