
ट्रेंडिंग इन चाइना के फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया वीडियो से ली गई तस्वीर
नई दिल्ली:
हाइवे पर गाडियों की गति काफी तेज होती है और यही वजह है कि यहां सड़क हादसे भी काफी होते हैं। कहने का मतलब यह है कि हाइवे पर एक भूल आपके लिए काफी महंगी साबित हो सकती है। चीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। दरअसल, ट्रेंडिंग इन चाइना के फेसबुक पर अपलोड किया गया यह वीडियो एक छोटे से बच्चे से संबंधित है, जो चीन के जिआंगसु में व्यस्त हाइवे के बीच फंसा हुआ है। अच्छी बात यह है कि बच्चा बिलकुल सुरक्षित बचा लिया जाता है।
'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय' यह कहावत आपने कई बार सुनी होगी। इसी कहावत को साकार करती है, चीन के इस छोटे से बच्चे की कहानी। 27 फरवरी को कैप्चर किए गए इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह चीन के जिआंगसु में व्यस्त हाइवे के बीच लगभग एक 2 साल का एक छोटा सा बच्चा चलती गाड़ी की डिक्की (पीछे का दरवाजा) से पीछे गिरता है और गाड़ी में बैठे किसी का ध्यान इस पर नहीं जाता कि हुआ क्या?
डरा हुआ और सहमा सा बच्चा बीच सड़क पर गाड़ियों के बीच इधर-उधर चलता हुआ नजर आता है। वहीं, पीछे से आ रही एक कार की महिला चालक के जरिए उस बच्चे को सुरक्षित बचाया जाता है। रिपोर्ट के अनुसार, गाड़ी बच्चे के दादा यांग डेफु चला रहे थे, जिन्हें जरा भी इस बात का एहसास नहीं हुआ कि उनका पोता गाड़ी की डिक्की से पीछे सड़क पर जा गिरा है। दरअसल, उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले ही गाड़ी के पीछे का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया था, इस कारण डिक्की का दरवाजा खुल गया।
वीडियो में यह साफ दिख रहा कि बच्चे को सुरक्षित उनके दादा को सौंप दिया। बच्चे को बचाने वाले की पहचान दू क्सिउली (Du Xiuli) नामक महिला से हुई है। वहीं, बच्चे को बचाने में मदद के लिए महिला को सम्मानित भी किया गया है। अब देखिए यह वीडियो, जिसमें पूरी घटना कैद है...
'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय' यह कहावत आपने कई बार सुनी होगी। इसी कहावत को साकार करती है, चीन के इस छोटे से बच्चे की कहानी। 27 फरवरी को कैप्चर किए गए इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह चीन के जिआंगसु में व्यस्त हाइवे के बीच लगभग एक 2 साल का एक छोटा सा बच्चा चलती गाड़ी की डिक्की (पीछे का दरवाजा) से पीछे गिरता है और गाड़ी में बैठे किसी का ध्यान इस पर नहीं जाता कि हुआ क्या?
डरा हुआ और सहमा सा बच्चा बीच सड़क पर गाड़ियों के बीच इधर-उधर चलता हुआ नजर आता है। वहीं, पीछे से आ रही एक कार की महिला चालक के जरिए उस बच्चे को सुरक्षित बचाया जाता है। रिपोर्ट के अनुसार, गाड़ी बच्चे के दादा यांग डेफु चला रहे थे, जिन्हें जरा भी इस बात का एहसास नहीं हुआ कि उनका पोता गाड़ी की डिक्की से पीछे सड़क पर जा गिरा है। दरअसल, उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले ही गाड़ी के पीछे का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया था, इस कारण डिक्की का दरवाजा खुल गया।
वीडियो में यह साफ दिख रहा कि बच्चे को सुरक्षित उनके दादा को सौंप दिया। बच्चे को बचाने वाले की पहचान दू क्सिउली (Du Xiuli) नामक महिला से हुई है। वहीं, बच्चे को बचाने में मदद के लिए महिला को सम्मानित भी किया गया है। अब देखिए यह वीडियो, जिसमें पूरी घटना कैद है...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं