विज्ञापन

20 की उम्र में झड़ने लगे थे बाल, 47 की उम्र आए वापस, इस शख्स ने अपनाया ऐसा नुस्खा, जानकर सोशल मीडिया यूजर्स के उड़े होश

अगर आप भी अपने खोए बाल वापस लाना चाहते हैं, तो इस शख्स ने जो नुस्खा अपनाया है, उसे सभी मेडिकल कंडीशन के साथ ट्राई कर सकते हैं. शायद यही वजह है कि यह वीडियो इतना वायरल हो रहा है.

20 की उम्र में झड़ने लगे थे बाल, 47 की उम्र आए वापस, इस शख्स ने अपनाया ऐसा नुस्खा, जानकर सोशल मीडिया यूजर्स के उड़े होश
इस शख्स ने वापस पाए सभी झड़े हुए बाल, ये है नुस्खा

Millionaire Biohacker Bryan Johnson: मिलेनियर अमेरिकी बिजनेसमैन ब्रायन जॉनसन एक बार फिर चर्चा में हैं. अमर होने की कसम खा चुके ब्रायन जॉनसन जवान दिखने के लिए अपने ऊपर महीने का करोड़ों रुपये खर्च करते हैं. हाल ही में उन्होंने अपना प्लाज्मा एक्सचेंज करवाया था और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. अब ब्रायन जॉनसन ने अपने नए पोस्ट से लोगों को चौंकाने का काम किया है. ब्रायन जॉनसन का नया पोस्ट उनके बालों को लेकर है, जो कि खूब वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में ब्रायन जॉनसन ने अपनी दो तस्वीरें शेयर की और इनमें फर्क बताया है.

शख्स ने बताई हेयर फॉल की स्टोरी  (Bryan Johnson Hair loss Story)

दरअसल, ब्रायन जॉनसन ने अपने नए एक्स पोस्ट में अपने बालों को लेकर खुलासा किया है. अपने एक्स पोस्ट में ब्रायन जॉनसन ने लिखा है, 'जेनेटिकली मुझे गंजा होना चाहिए, मेरे बाल झड़ने लगे थे और 20 की उम्र से पहले ग्रे भी होने लगे थे, अब मैं 47 का हूं और मेरे सारे बाल हैं और 70 फीसदी सफेद बाल काले हो चुके हैं, यहां जानें मैंने यह कैसे किया. अपने एक पोस्ट में ब्रायन जॉनसन ने अपने हेयर ट्रीटमेंट का एक ब्लूप्रिंट भी जारी किया है.

कैसे आए ब्रायन जॉनसन के बाल वापस? (Bryan Johnson Hair Treatment)

बायोहैकर ब्रायन जॉनसन ने विटामिन्स और न्यूट्रिशंस को कंज्यूम कर यह करिश्मा किया है. इसमें प्रोटीन और ओमेगा 3 फैटी एसिड भी शामिल है, जिन्होंने ब्रायन जॉनसन के बाल वापस लाने में सबसे ज्यादा मदद की है. ब्रायन जॉनसन ने जेनेटिक्स से मैच कर बालों को वापस लाने का एक टॉपिकल फॉर्मूला अपनाया है, जिसमें मेलोटोनिन, कैफीन और विटामिन डी 3 को एड किया गया है. साथ ही रोजाना रेड लाइट थेरेपी रूटीन को फॉलो किया, इसके लिए ब्रायन जॉनसन ने एक हैट भी पहननी पड़ी थी.

यहां देखें पोस्ट


हो सकता है ये खतरा (Bryan Johnson Hair Post Viral)

इसके अलावा ओरल मिनॉक्सीडिल, टोपिकल हेयर लॉस ड्रग्स भी इसमें शामिल है, लेकिन उन्हें इस बात का डर था कि अगर इनकी मात्रा ज्यादा हुई, तो साइड इफेक्ट्स हो सकता है, जैसे कि ज्यादा बाल आना और सिरदर्द, इसलिए ब्रायन जॉनसन ने इसे कम मात्रा में ही इस्तेमाल किया. बता दें कि, ब्रायन जॉनसन साल का अपने ऊपर 2 मिलियन डॉलर खर्च करते हैं. इसमें जवान रहने का भी एक महंगा ट्रीटमेंट शामिल है. गौरतलब है कि ब्रायन ने 30 साल की उम्र में अपनी पैमेंट प्रोसेसिंग कंपनी ब्रेनट्री पेमेंट सॉल्यूशन को ईबे को 800 मिलियन डॉलर में बेचा था. आज ब्रायन 400 मिलियन डॉलर के मालिक हैं.

ये भी देखें:- Zoo में अचानक भौंकने लगा पांडा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
पान चो का नोट है...चो-चो के खुल्ले चय्ये, बच्चे ने तोतली जुबान में दुकानदार के साथ दिखाई ऐसी शानपट्टी, वीडियो देख लोग बोले- छोटा राजपाल यादव
20 की उम्र में झड़ने लगे थे बाल, 47 की उम्र आए वापस, इस शख्स ने अपनाया ऐसा नुस्खा, जानकर सोशल मीडिया यूजर्स के उड़े होश
भाग्य के अलावा अब भुगतान के भी काम आएंगी हाथ की रेखाएं, चीन की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी ने उड़ाए दुनिया के होश
Next Article
भाग्य के अलावा अब भुगतान के भी काम आएंगी हाथ की रेखाएं, चीन की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी ने उड़ाए दुनिया के होश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com