विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2014

अजीबोगरीब बयान : शराब को दवा के रूप में लें : जीतन मांझी

अजीबोगरीब बयान : शराब को दवा के रूप में लें : जीतन मांझी
पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर अजीबोगरीब बयान दिया है। इस बार मुख्यमंत्री मांझी ने लोगों को शराब पीने की सलाह दी है। हालांकि उन्होंने इसके बाद सफाई देते हुए कहा कि इसे दवा के रूप में पिएं।

पटना के दानापुर में महादलित समारोह में रविवार को लोगों को संबोधित करते हुए मांझी ने कहा, शराब (दारू) को दवा के रूप में पिएं, नशे के कारण महादलित लोग न तो खुद का और न ही अपने बच्चों का ध्यान रख पाते हैं। पीना ही है तो शराब को दवा के रूप में थोड़ी-थोड़ी पियो।

उन्होंने महादलितों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए कहा और बच्चों के बीमार होने पर ओझा-गुणी के पास न जाकर चिकित्सक के पास जाने की सलाह दी।

उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व कई विवादास्पद बयानों पर विपक्षी दलों की आलोचना झेलने के बाद मुख्यमंत्री अपने बयानों से पलटते भी रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जीतन राम मांझी, शराब, शराब पर बयान, Take Alcohol As A Medicine, Jitan Ram Manjhi, Alcohol
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com