Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में मुंबई और केरल (Mumbai Vs Kerala) के बीच मुकाबला खेला गया. मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammed Azharuddeen) की धमाकेदार शतक के बदौलत केरल ने मुंबई को 8 विकेट से हरा दिया. अजहरुद्दीन (Mohammed Azharuddeen) ने 54 गेंद पर 137 जड़ डाले. खास बात यह है कि मात्र 37 गेंद पर वो शतक जमाने में कामयाब रहे. मुश्किल लग रहे मैच को मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammed Azharuddeen) ने आसान बना दिया. उन्होंने मुंबई के हर गेंदबाज की धुनाई की और 16वें ओवर में मैच को जिता दिया. सोशल मीडिया (Social Media) पर उनके शतक का वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.
197 रन का पीछा करने उतरी केरल के ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन ने शानदार बल्लेबाजी दिखाई. उन्होंने आते ही बड़े शॉट खेलना शुरू कर दिया. उन्होंने 9 चौके और 11 छक्के जड़ते हुए 137 रन बना डाले. 253 के स्ट्राइकरेट के साथ उन्होंने यह कमाल कर दिखाया. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गी खिलाड़ी भी उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. वीरेंद्र सहवाग ने भी उनकी पारी की खूब तारीफ की है.
देखें Video:
Kerala's Mohammed Azharudheen scored the joint third fastest T20 century by an Indian player.
— ComradeFromKerala (@ComradeMallu) January 14, 2021
Incredible performance against Mumbai... #MohammedAzharuddeen pic.twitter.com/GtbTtMEdmq
वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'वाह अजहरुद्दीन, बेहतरीन. मुंबई के खिलाफ इस तरह का स्कोर वाकई शानदार है. पारी देखकर मजा आ गया.'
Wah Azharudeen , behtareen !
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 13, 2021
To score like that against Mumbai was some effort. 137* of 54 and finishing the job on hand. Enjoyed this innings.#SyedMushtaqAliT20 pic.twitter.com/VrQk5v8PPB
केरल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. मुंबई को शानदार शुरुआत मिली. सभी बल्लेबाजों ने बड़े शॉट्स खेले. मुंबई ने 197 रन बनाए. जवाब में केरल ने धमाकेदार शुरुआत दी. मोहम्मद अजहरुद्दीन और रॉबिन उथप्पा ने बड़े शॉट्स खेले. उथप्पा के आउट होने के बाद भी अजहरुद्दीन ने बड़े शॉट्स खेलना जारी रखा और मैच जिताकर ही लौटे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं