विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2012

किराये पर कोख देने वाली मां ने 10 बच्चों के बाद लिया संन्यास

किराये पर कोख देने वाली मां ने 10 बच्चों के बाद लिया संन्यास
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ब्रिटेन में अपनी कोख किराये पर देने वाली एक महिला ने 10 बच्चों को जन्म देने के बाद इस व्यवसाय को अलविदा कह दिया है।
लंदन: ब्रिटेन में अपनी कोख किराये पर देने वाली एक महिला ने 10 बच्चों को जन्म देने के बाद इस व्यवसाय को अलविदा कह दिया है। समाचार पत्र 'डेली मेल' के अनुसार अपने 20 वर्षों के करियर में जिल हॉकिंस (47 वर्ष) द्वारा अंतिम बार जन्म दिए गए जुड़वां बच्चे जैकब-विलियम हैं।

जिल ने यह निर्णय गर्भावस्था के दौरान आई गंभीर किस्म की जटिलताओं के कारण लिया। जिल ने जुड़वां बच्चों को निर्धारित समय से आठ हफ्ते पहले ऑपरेशन के माध्यम से जन्म दिया। अविवाहित जिल ने शुक्रवार रात अपने इस करियर को छोड़ने की घोषणा की। दोनों बच्चे इस समय गहन चिकित्सा कक्ष में हैं।

जिल ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार गर्भधारण किया था, तो अपने वरिष्ठों को इसके विषय में झूठी सूचना दी थी। उन्होंने एक पुरुष मित्र खोज निकाला और अपने सहकर्मियों को बताया कि बच्चा मर गया। इस पर उनके सहकर्मियों ने संवेदनाएं प्रकट की थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Surrogate Mother, Surrogacy, Surrogate Mom, किराये पर कोख, सरोगेट मदर, सरोगेट मां