
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार ने एक अनोखी मिसाल पेश करते हुए गुरुवार को एक दिन में 95 फैसले सुनाए। न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार 30 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं और शीर्ष न्यायालय में बतौर न्यायाधीश शुक्रवार को उनका आखिरी कामक
गौरतलब है कि न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार 30 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं और शीर्ष न्यायालय में बतौर न्यायाधीश शुक्रवार को उनका आखिरी कामकाजी दिन है। जाड़े की छुट्टियों की वजह से सुप्रीम कोर्ट में 17 दिसंबर से 1 जनवरी, 2013 तक अवकाश रहेगा।
न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार ने दीवानी और फौजदारी सहित कई अन्य प्रकृति के मामलों की सुनवाई करने के बाद 95 फैसले सुनाए। उन्होंने अमरनाथ तीर्थयात्रियों को सुविधाएं मुहैया कराने से जुड़ा फैसला भी सुनाया।
इस अहम फैसले में न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार ने कहा कि धार्मिक स्थलों की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना सरकार का संवैधानिक दायित्व है। उन्होंने केंद्र और जम्मू-कश्मीर सरकार को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि अमरनाथ श्रद्धालुओं को उचित स्वास्थ्य एवं अन्य सुविधाएं मिले।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जस्टिस स्वतंत्र कुमार, सुप्रीम कोर्ट, जज ने सुनाए 95 फैसले, Justice Swatanter Kumar, Supreme Court Judge