विज्ञापन
This Article is From May 21, 2012

जब अंगूठी बन गया सूरज...!

अलबुकर्क/न्यू मेक्सिको: अलबुकर्क के पास एक पार्क से लेकर जापान की पहाड़ी की चोटी फुजी तक और वहां से कैलीफोर्निया तट तक सूर्य ग्रहण का असर अलग-अलग रहा।

सूर्य ग्रहण के मौके पर लोगों ने चंद्रमा द्वारा सूर्य लगभग ढकने और केवल ‘आग का वलय’ रह जाते देखा।

पूर्वी एशिया, पश्चिमी अमेरिका के लाखों लोग इस ग्रहण के साक्षी बने।

एशिया में तड़के इस दुर्लभ स्थिति का नजारा लोगों के सामने आया। इससे पहले, ग्रहण प्रशांत और अंतरराष्ट्रीय तिथिरेखा की ओर बढ़ा जहां पश्चिमी अमेरिका के कुछ हिस्सों में रविवार दोपहर ग्रहण देखा गया।

कोलोराडो, ओकलाहोमा और कनाडा तक के लोग इस दुर्लभ नजारे को देखने के लिए अलबुकर्क पहुंचे।

सूर्य के सामने से चंद्रमा के गुजरने के नजारे को देखकर लोगों के चेहरे खिल गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अंगूठी बन गया सूरज, Sun Eclipse
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com